Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    एयरपोर्ट लुक्स ऑफ़ द वीक में दिल जीता दीपिका, करीना, अनुष्का और रानी जैसी कई एक्ट्रेसेज़ ने

    इस वीक एयरपोर्ट पर दिखाई दीं बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेज़। एयरपोर्ट लुक्स ऑफ़ द वीक में हमारा दिल जीता दीपिका, रानी जैसी कई एक्ट्रेसेज़ ने, देखिये...
    author-profile
    • Shikha Sharma
    • Editorial
    Published - 11 Mar 2019, 14:12 ISTUpdated - 11 Mar 2019, 15:06 IST
    ap look actress main

    इस वीक एयरपोर्ट पर दिखाई दीं बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेज़। एयरपोर्ट लुक्स ऑफ़ द वीक में हमारा दिल जीता दीपिका, करीना, अनुष्का, रानी जैसी कई एक्ट्रेसेज़ ने, देखिये पूरी लिस्ट-

    1करीना कपूर ख़ान

    instagram.com(@yogenshah_s)
    ap look kareena inside

    करीना कपूर एयरपोर्ट पर अपने सुपर कम्फर्टेबल अंदाज़ में नज़र आईं। ब्लू डेनिम पैंट्स के साथ उन्होंने कैरी किया ब्लू चेक्स प्रिंटेड लूज़ शर्ट। व्हाईट स्नीकर, हाई पोनी टेल और परफेक्ट मेकअप के अलावा करीना के ब्लैक शेड्स भी उनपर बहुत अच्छे लग रहे थे।

    2दीपिका पादुकोण

    instagram.com(@yogenshah_s)
    ap look deepika inside

    दीपिका पादुकोण हर बार की तरह इस बार भी अपने एयरपोर्ट लुक में काफी रॉकिंग लग रही थीं। ब्लैक स्किनी जैगिंग्स के साथ उन्होंने मैच किया लूज़ व्हाईट टी-शर्ट और ब्लैक लेदर जैकेट। व्हाईट स्नीकर्स, खुले बाल और काला चश्मा उनपर बहुत अच्छा लग रहा था।

    इसे जरूर पढ़ें: श्लोका मेहता के ब्राइडल लहंगे और वेडिंग ज्वेलरी की खासियत जानें

    3अनुष्का शर्मा

    instagram.com(@yogenshah_s)
    ap look anushka inside

    अनुष्का शर्मा ने अपने एयरपोर्ट लुक को बेहद कम्फर्टेबल बनाया लाइट कलर की इस ड्रेस से। लाइट मेकअप, पिंक लिपस्टिक और व्हाईट शूज़ के साथ अनुष्का ने कैरी किये ब्लैक शेड्स भी। सिंपल लूज़ पोनी टेल भी उनके इस लुक को परफेक्ट बना रही थीं।

    4जैकलिन फर्नांडिस

    instagram.com(@yogenshah_s)
    ap look jacqueline inside

    ब्लू डेनिम, व्हाईट टी शर्ट और ब्लैक लेदर जैकेट के साथ ब्लैक नी-लेंथ बूट्स एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है और ऐसे ही कॉम्बिनेशन को कैरी किया जैकलिन फर्नांडिस ने। ब्लैक बैग और ब्लैक शेड्स भी जैकलिन पर काफी सूट हो रहे हैं।

    5रानी मुखर्जी

    instagram.com(@yogenshah_s)
    ap look rani inside

    रानी मुख़र्जी बहुत ही कम दिखाई देतीं हैं और इस बार जब वो एयरपोर्ट पर दिखीं तो बेहद कूल नज़र आ रही थीं। ब्लू लूज़ पैंट्स के साथ उन्होंने कैरी किया व्हाईट स्वेटर स्टाइल टीशर्ट, स्टाइलिश ग्लासेज़ के अलावा हमें उनके पिंक कलर के शूज़ भी बहुत अच्छे लगे।

    इसे जरूर पढ़ें: आकाश-श्लोका की ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी, जानिए दोस्ती से पति-पत्नी बनने तक का सफर

    6श्रद्धा कपूर

    instagram.com(@yogenshah_s)
    ap look shraddha inside

    श्रद्धा कपूर इस वीक हमें एयरपोर्ट पर अपने नो मेकअप अवतार में दिखीं। ब्लू ट्रैक पैंट्स के साथ उन्होंने कैरी किया व्हाईट क्रॉप टॉप जिसपर हिंदी में 'प्यार' लिखा था। उनका यह एयरपोर्ट लुक बेहद स्टाइलिश लग रहा था। खुले बाल और व्हाईट शूज़ भी उनके इस एयरपोर्ट लुक का हिस्सा थे।

    7शिल्पा शेट्टी

    instagram.com(@yogenshah_s)
    ap look shilpa inside

    हर जगह अपने बेस्ट लुक में नज़र आने वाली शिल्पा इस बार भी अपने एयरपोर्ट लुक में बेहद सुंदर लग रही थीं। ब्लैक फेडेड डेनिम पैंट्स के साथ उन्होंने कोर्ट स्टाइल के टॉप को कैरी किया जो बहुत ही अच्छा लग रहा था। ब्लैक बैग और ब्लैक शेड्स के साथ हमें उनके ब्लैक फूटवियर भी बहुत अच्छे लगे।