Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    वर्स्ट लुक्स ऑफ़ द वीक की इस लिस्ट में हैं आलिया, सोनाक्षी, दिशा का भी नाम, देखिए पूरी लिस्ट

    इस वीक की वर्स्ट लुक्स में शामिल हैं आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन और यामी गौतम जैसी कई एक्ट्रेसेज़। किसी ने हमें अपने शायनी गोल्डन ड्रेस से...
    author-profile
    • Shikha Sharma
    • Editorial
    Published - 12 Apr 2019, 17:02 ISTUpdated - 12 Apr 2019, 17:16 IST
    wl of week main

    इस वीक की वर्स्ट लुक्स में शामिल हैं आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन और यामी गौतम जैसी कई एक्ट्रेसेज़। किसी ने हमें अपने शायनी गोल्डन ड्रेस से निराश किया तो किसी का प्लाइनिंग प्रिंट का सूट पैंट हमें पसंद नहीं आया। देखिए पूरी लिस्ट- 

    1दिशा पाटनी

    instagram.com(@dishapatani)
    disha wl of week inside

    दिशा पाटनी का यह फ्रन्ट नॉट ट्यूब स्टाइल गोल्डन गाउन कुछ ज्यादा ही शायनी था। इस शायनी फ्लोर लेंथ के गाउन के साथ उन्होंने  स्मोकी आयमेकअप किया था जो बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा। बता दें कि मोहित राय ने दिशा को स्टाइल किया है। हमें दिशा के इस लुक में सिर्फ उनका हेयरस्टाइल पसंद आया। 

    2यामी गौतम

    instagram.com(@yamigautam)
    yami wl of week inside

    यामी गौतम ने इस वीक अपने इस लाइनिंग प्रिंट के मैचिंग सूट पैंट से हमें बहुत निराश किया। Helen Anthony का यह मैचिंग पैंट सूट यामी पर बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा। broach और व्हाइट हिया हील्स के साथ यामी ने इस सूट पैंट्स को स्टाइल किया है जो अच्छे हैं मगर इस सूट के साथ अच्छे नहीं लग रहे।

    3विद्या बालन

    instagram.com(@who_wore_what_when)
    vidya wl of week inside

    पुनीत बालन की इस व्हाइट फ्लोरल ड्रेस को विद्या बालन अगर किसी दूसरे कॉन्ट्रास्ट कलर के साथ कैरी करती तो ज्यादा अच्छी लगती। ब्रैंड Senco Gold & Diamonds के कलेक्शन से उनका यह सिल्वर झुमका और सिल्वर सैंडल्स बहुत अच्छे लग रहे हैं। विद्या बालों के ह भी कुछ एक्सपेरिमेंट कर सकती थीं।

    4तारा सुतारिया

    instagram.com(@sabyasachiofficial)
    tara wl of week inside

    सब्यसाची का यह लहंगा ड्रेस तारा सुतारिया ने बड़ी ही खूबसूरत से कैरी किया। मगर, आउटफिट का कलर अगर सी ग्रीन या थोडा लाइट होता और डायमंड वर्क को थोडा लाइट किया जाता तो यह ज्यादा अच्छा लगता। महक ओबेरॉय द्वारा किया गया मेकअप भी हमें बहुत लाउड लगा। 

    5सोनाक्षी सिन्हा

    instagram.com(@aslisona)
    sonakshi wl of week inside

    सोनाक्षी अनीता डोंगरे की इस ड्रेस में वैसे तो ठीक ठाक ही लग रही हैं मगर, इस तरह की डिजाईन की हुई ड्रेस उन्होंने पहले भी कई बार कैरी की है। इसका एम्ब्रोइडरी प्रिंट भी हमें कुछ ओवर ही लगा। आम्रपाली की ईयर रिंग्स काफी अच्छी थीं पर मेकअप भी काफी फीका था।

    6हुमा कुरैशी

    instagram.com(@iamhumaq)
    huma wl of week inside

    ब्रैंड ALEXIS के ग्लिटरी सूट पैंट में हम बिलकुल अच्छी नहीं लग रही। पैंट सूट हुमा  पर वैसे भी अच्छा नहीं लगता और ऊपर से इसका ग्लिटरी टच तो इसे और ज्यादा वर्स्ट बना रहा है। मोहित राय ने हुमा को स्टाइल किया है। ब्लैक पंप्स भी  इस आउटफिट के साथ मैच नहीं हो रहे। हेयरस्टाइल और मेकअप भी ठीक ठाक है।