इस सप्ताह एयरपोर्ट पर छाया रहा कम्फर्टेबल और स्टाइलिश का बेहतरीन कॉम्बिनेशन। आलिया भट्ट से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक सभी अभिनेत्रियों ने अपने ट्रेवल के लिए कम्फर्ट को महत्त्व दिया और साथ ही इसे स्टाइलिश तरीके से कैरी भी किया। हालांकि, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण और मौनी रॉय जैसी कुछ अभिनेत्रियों ने अपने एयरपोर्ट लुक में ट्रेंडी-फैशन का तड़का भी लगाया है। आइये देखते हैं इस सप्ताह के बेस्ट एयरपोर्ट लुक्स-
आलिया ने सिंपल ग्रे डेनिम के साथ प्लेन व्हाईट टॉप पहना और इसके साथ लॉन्ग जैकेट कैरी किया। आलिया के परफेक्ट वेवी हेयर्स के साथ अगर कुछ और परफेक्ट था तो वो है उनका बेल्ट बैग कैरी करने का स्टाइल, जिसे आलिया ने क्रॉस-शोल्डर पर कैरी किया है। ब्लैक ग्लास्सेज़ और पिंक स्पोर्ट्स शूज़ भी इस लुक को Comfy-stylish टच दे रहे है।
मलाईका ने अपने एयरपोर्ट लुक को सिंपल और कम्फर्टेबल टच दिया। ब्लू पैंट्स और मैचिंग जैकेट के साथ उन्होंने व्हाईट इनर-टॉप पहना। इसके साथ व्हाईट शूज़ और ब्लैक ग्लास्सेज़ उनके इस लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। न्यूड मेकअप के साथ लाइट पिंक लिपस्टिक बेहद अच्छी लग रही है।
ब्लैक एंड व्हाईट स्ट्रिप्स का यह प्रिंट इन दिनों खूब ट्रेंड कर रहा है। फॉर्मल और या कैज्यूअल या प्रिंट हमारी अभिनेत्रियाँ तरह तरह के स्टाइल से कैरी कर रही हैं। रूबी पाशंकर के ब्रैंड rubanifashionhouse के इस आउटफिट में रवीना काफी फ्रेश नज़र आ रही हैं। व्हाईट शूज़ और ब्राउन हैण्डबैग भी रवीना के इस लुक का हिस्सा थे।
वाइड लेंथ और हाई वेस्ट का डेनिम, व्हाईट इनर-टॉप और उसपर शोर्ट फ्लावर प्रिंटेड जैकेट, दीपिका इस लुक में बहुत अच्छी लग रही हैं। खुले बाल, राउंड-शेप के ग्लास्सेज़, व्हाईट शूज़ और हैण्ड बैग... दीपिका का यह लुक कम्फर्टेबल भी है और स्टाइलिश भी।
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का यह एयरपोर्ट लुक तो है सुपर कम्फर्टेबल। ग्रे कलर का ट्रैक पैंट और मैचिंग टॉप उसके साथ व्हाईट स्टोल और रेडी हैं प्रियंका ट्रेवल करने के लिए। पिंक वेलवेट बैलीज़ इस लुक के साथ अच्छी नहीं लग रही मगर प्रियंका ने इसे भी बिंदास तरीके से कैरी किया है।
फैशनिस्ता सोनम कपूर जहां भी जाती हैं फैशन को फॉलो करती हुई ही जाती हैं। Giorgio Armani के ब्लू स्कर्ट को सोनम ने व्हाईट शर्ट और डार्क ब्लू जैकेट के साथ कैरी किया है। ब्लैक सैंडल्स, ब्लैक बैग और लाइट ब्लू स्लिंग बैग सोनम के इस लुक को बेहद स्टाइलिश बना रहा है। रेड लिपस्टिक और ब्लैक सन ग्लास्सेज़ को भी आप नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते।
मौनी रॉय के एयरपोर्ट लुक में भी ब्लैक एंड व्हाईट स्ट्रिप्स के पैंट्स और व्हाईट शर्ट शामिल है जो फैशन की दुइय में काफी ट्रेंड कर रहे हैं। व्हाईट शूज़ और बालों के टाइट बन भी मौनी पर काफी जंच रहा है। पिंक लिप्स और ब्लैक सनग्लासेज़ पर भी ध्यान दीजिये।