इस वीक हमें फैशन की दुनिया में एक तरफ इंडियन स्टाइल ने इम्प्रेस किया और दूसरी तरफ हाई थाई स्लिट गाउन ने भी हमें आकर्षित किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस किसी भी स्टाइल को बहुत ही खूबसूरती से कैरी करती हैं, देखिये इस वीक के बेस्ट लुक्स -
1आलिया भट्ट

आलिया भट्ट पर यह ग्रीन कलर बहुत फब रहा है। डीप ब्रॉड नैक स्टाइल का यह फ्लावर प्रिंट अनारकली ड्रेस डिज़ाइनर अनुष्का रेड्डी के कलेक्शन में से एक है। अमी पटेल ने आलिया को स्टाइल किया है। नो मेकअप लुक और खुले वेवी बालों में आलिया बहुत ही फ्रेश और खूबसूरत नज़र आ रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें: सोनम कपूर की लूज़ आउटफिट और कृति सेनन की फ्रिल्ल्ड पैंट्स बने वर्स्ट लुक्स ऑफ़ द वीक
2शिल्पा शेट्टी

इंडियन वियर को स्टाइलिश टच देने में माहिर हैं शिल्पा शेट्टी और इसका सबूत आपको उनके इस साड़ी को कैरी करने के स्टाइल में दिखाई दे देगा। डिज़ाइनर्स SHIVAN & NARRESH के कलेक्शन में से एक इस रेड साड़ी को शिल्पा ने बहुत ही स्टाइलिश तरीके से पर्ल वाले ब्लैक ब्लाउज के साथ कैरी किया है। अजय शेलर ने शिल्पा का मेकअप किया है जो बिलकुल परफेक्ट है।
3अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे भी इस सप्ताह हमें साड़ी में नज़र आई। neeta Lulla द्वारा डिजाईन की गई यह गोल्डन बॉर्डर की पिंक साड़ी के साथ अंकिता ने गोल्डन फुल स्लीव्स के ब्लाउज को कैरी किया है। मैचिंग पिंक झुमके और कर्ली बालों का बन भी अंकिता पर बहुत अच्छा लग रहा है।
4करिश्मा कपूर

प्रबल गुरंग की इस पिंक शिमर ड्रेस में करिश्मा बहुत ही स्टाइलिश लग रही हैं। इस हाई थाई स्लिट के गाउन के साथ करिश्मा ने पिंक स्मोकि आय मेकअप किया है। साइड पार्टेड अहीरस्टाइल और मैचिंग पिंक शिमरी हील्स करिश्मा के इस लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
5मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा ने भी इस सप्ताह हाई थाई स्लिट के इस सिल्वर शिमर गाउन को कैरी किया और हमेशा की तरह यह लुक भी मलाइका पर बहुत ही अच्छा लग रहा है। Yas Couture House of Fashion की इस ड्रेस को मलाइका ने खुले वेवी बाल, सिल्वर हाई हील्स और न्यूड मेकअप के साथ कैरी किया है। बता दें कि मलाइका को मनेका हरीसिंघानी ने स्टाइल किया है।
इसे जरूर पढ़ें: बेस्ट लुक्स ऑफ द वीक में शामिल है आलिया और सोनम का वेडिंग लुक और प्रियंका का रेड कार्पेट लुक
6ख़ुशी कपूर

स्टार डॉटर ख़ुशी कपूर भी इस वीक हमें थाई हाई स्लिट के इस व्हाईट गाउन में दिखीं। यह ड्रेस है मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से जिसे ख़ुशी ने फ्लावरी जैकेट और गोल्डन हील्स के साथ कैरी किया। ईशा आमीन ने ख़ुशी को स्टाइल किया है। हमें ख़ुशी का आय मेकअप और लिप शेड भी बहुत पसंद आया।
7सुरवीन चावला

प्रेगनेंसी ग्लो को और ज्यादा चमकाते हुए सुरवीन चावला ने भी इस वीक इंडियन लुक अपनाया। रॉ-मैंगो की इस येलो गोल्डन साड़ी को सुरवीन ने मजेंटा पिंक कलर के ब्लाउज के साथ कैरी किया। मिडल पार्टेड हेयर-बन Satyani Fine Jewels की ज्वेलरी में सुरवीन बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।