इन फैशन टिप्स को आजमाकर बढ़ाएं अपनी हाइट

कई बार लड़कियों का उनकी छोटी हाइट के कारण मजाक उडता है। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो ये टिप्स आजमाएं। इनसे आप लंबी दिखेंगी। 

Gayatree Verma

वैसे तो लड़कियों की हाइट कम ही होती है। लेकिन कुछ लड़कियों की हाइट सामान्य से कम भी होती हैं। जिसकी वजह से उनका मजाक भी उड़ता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो इस वीडियो में दिए गए कुछ टिप्स को आजमाएं। इन टिप्स से आप कुछ ही समय में लंबी दिखने लगेंगी। घबराने की बात नही है। क्योंकि हम आपको किसी भी तरह की मेहनत करने नहीं बोलेंगे। 

इस वीडियो में हम आपको ऐसे फैशन टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जो आपको लंबा दिखने में मदद करेंगे। (Read More: ओपन पोर्स की हो रही है समस्‍या तो इस्‍तेमाल करें ये 3 फेस पैक)

पॉइंटेड टो हील्स

पतले दिखने के लिए सबसे पहले प्वॉइंटेड टो हील्स पहनें। इससे आपके पैर लंबे और पतले दिखेंगे। स बसे अच्छी बात है कि इसे पहनने के बाद आपकी एक्सरसाइज भी हो जाएगी और आप खुद में कॉन्फीडेंस भी फील करेंगी। अगर ज्यादा लंबी हील नहीं खरीद सकती हैं तो आगे से पॉइंटेड टाइप के हील्स लें। क्योंकि कभी भी सामने से गोल आकार वाले फुटवेयर नहीं चुनने चाहिए। वो शूज़, फ्लैट्स और हील्स चुनें जिनका फ्रंट पॉइंटेड हो। यह भी आपको लंबा दिखाने में मदद करते हैं। (Read More: क्या आपने सनी लियोनी का शुद्ध देसी अवतार देखा है ?)

नी लेंथ ड्रेस

इसी तरह से नी लेंथ ड्रेस पहनें। इस तरह की ड्रेसेस भी आपको लंबा दिखाने में मदद करती हैँ। 

ऐसे ही अन्य टिप्स के बारे में जानने के लिए ये वीडियो देखें। 

 
Disclaimer