Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Ambani Closet: अंबानी परिवार की महिलाएं हैं महंगे कपड़ों, गहनों और बैग्‍स की शौकीन, देखें कलेक्‍शन

    नीता अंबानी से लेकर परिवार की छोटी बहू यानि राधिका मर्चेंट तक की क्‍लॉसेट में मौजूद है महंगी चीजों के बारे में जानने की लिए पढ़ें यह आर्टिकल। 
    author-profile
    Updated at - 2023-03-06,17:55 IST
    Next
    Article
    fancy ambani closet new

    अंबानी परिवार की महिलाएं कितनी फैशनेबल हैं, यह बात किसी से छुपी नहीं है। हालांकि, आम महिलाओं को हमेशा यह जानने का क्रेज रहता है कि अंबानी लेडीज के वॉर्डरोब में क्‍या-क्‍या है और वो कितना एक्सपेंसिव कलेक्‍शन अपने पास रखती हैं। 

    इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्‍यम से बताएंगे कि अंबानी परिवार से जुड़ी महिलाओं की क्‍लॉसेट में किस तरह ड्रेसेस, फुटवियर, बैग्‍स या ज्‍वैलरी हैं और उनकी कीमत क्‍या है। 

    इसे जरूर पढ़ें- राधिका से लेकर नीता अंबानी तक, जानिए कितनी पढ़ी लिखी हैं अंबानी खानदान की महिलाएं

    costly footwear collection by nita ambani

    राधिका मर्चेंट का बैग 

    कुछ दिन पहले नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट को फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला की पार्टी में बेहद खूबसूरत अंदाज में देखा गया उन्‍होंने ब्‍लश पिंक कलर की साड़ी के साथ जड़ाऊ ब्‍लाउज कैरी किया था और हाथों में लग्जरी ब्रांड Hermes का Bubblegum pink Kelly mini alligator लेदर बैग कैरी किया था। आप इसकी कीमत जानकर हैरान रह जाएंगी। इस बैग की कीमत 58600 अमेरिकन डॉलर है, भारतीय करेंसी में ये बैग 48 लाख रुपये का आपको बाजार में मिलेगा। इस तरह के बैग के कॉपी कैट भी आपको कम कीमत में बाजार में मिल जाएंगे।

    कोकिला बेन अंबानी 

    मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की मां कोकिला बेन अंबानी को भी फैंसी और महंगे बैग्‍स खरीदने का शौक है। उनके कलेक्शन में 23 लाख रुपये का Chanel ब्रांड का क्‍लासिक फ्लैप बैग से लेकर Hermes ब्रांड का 55 लाख का क्रोकोडाइल लेदर का बैग भी शामिल है। आप नीचे दिए गए इंस्‍टा लिंक में कोकिला बेन के बैग कलेक्शन की झलक देख सकती हैं। 

    इसे जरूर पढ़ें- ईशा अंबानी के ट्रेडिशनल लुक्स आप भी कर सकती हैं कम बजट में रिक्रिएट

     

    नीता अंबानी 

    नीता अंबानी की क्‍लॉसेट जहां 40 लाख की साड़ी आपको देखने को मिल जाएगी, वहीं दूसरी तरफ आपको Ysl ब्रांड की 80 लाख रुपये की ट्रिब्यूट हील्‍स भी मिल जाएंगी। यह ब्रांड नीता अंबानी का कुछ ज्यादा ही प्रिय है इसलिए उनके पास इस ब्रांड की हील्‍स का बहुत ही अच्‍छा और महंगा कलेक्‍शन मौजूद है। 

    expensive dresses owned by ambani ladies

    श्लोका मेहता अंबानी 

    नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका अंबानी भी कम फैशनेबल नहीं हैं। बात चाहे एथनिक की हो या फिर वेस्टर्न की श्‍लोका की वॉर्डरोब में आपको एक से बढ़कर एक ब्रांड के कपड़े, गहने और फुटवीयर आदि मिल जाएंगे। हालही में श्‍लोका को मनीष मल्होत्रा की एक पार्टी में उन्हीं के द्वारा डिजाइन की हुई खूबसूरत कश्मीरी कढ़ाई वाली साड़ी में देखा गया, जिसकी कीमत 2 लाख 70 हजार रुपए बताई जा रही है। 

    केवल कपड़े ही नहीं श्‍लोको को अपनी सास नीता अंबानी की तरह महंगे फुटवियर और बैग्‍स का भी शौक है। एक अवसर पर श्‍लोका को Valentino ब्रांड रॉक स्‍टड रोप सैंडल्स में देखा गया था, जिसकी कीमत 73 हजार रुपए है। वहीं श्‍लोका के पास Hermes ब्रांड का केली मिनी एप्‍सम बबलगम पिंक हैंड बैग है जिसकी कीमत 29 लाख 44 हजार रुपये के करीब है। 

    ऐसी न जाने कितनी चीजें आपको श्‍लोका की वॉर्डरोब में मिल जाएंगी, जिनकी कीमत आसमान छूती हुई होगी। 

    ईशा अंबानी 

    अगर बात ईशा अंबानी की हो आपको बता दें कि अपनी मां नीता अंबानी की तरह उनके शौक भी बहुत महंगे हैं। ईशा के पास वेस्‍ट और इंडियन दोनों तरह के आउटफिट्स का बहुत अच्छा कलेक्‍शन है और उनके कलेक्शन में मौजूद एक ड्रेस लगभग 40 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपय तक की कीमत की है। हालांकि, ईशा अंबानी काफी प्राइवेट पर्सन हैं और उन्‍हें अपनी चीजों का ज्‍यादा शो ऑफ करना भी पसंद नहीं है। 

    उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप और किन विषयों पर जानकारी पाना चाहते हैं, हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

    ( दाल की खांडवी की रेसिपी )

    इसे जरूर पढ़ें- गुजराती स्टाइल में तैयार करें कोबीची भाजी, जानिए आसान रेसिपी

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi