By Gayatree Verma18 Dec 2017, 15:34 IST
अगर आप आने वाले वेडिंग सीज़न की तैयारी कर रहे हैं और नए तरह के डिज़ाइन के कपड़े पहनने वाले हैं तो कपड़ों के नए डिज़ाइन के कुछ आइडियाज़ आपको इंडिया बीच फैशन वीक 2017 से मिल जाएंगे। ये फैशन वीक गोवा में चल रहा है जिसमें देश के मशहूर डिज़ाइनर्स शुमार हुए हैं। ये डिज़ाइनर बीच पर अपना बेस्ट डिज़ाइन पेश कर रहे हैं।
अपने डिज़ाइन को बेस्ट बनाने के लिए सभी डिजाइनर टॉप मोस्ट मॉडल और फिल्म एक्ट्रेस को अपनी ड्रेस पहनाकर रैम्प पर पेश कर रहे हैं। शो के दूसरे दिन बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने अपने जलवे बिखेरे। एवलिन ने डिजाइनर जोड़ी सुकृति और आकृति की डेस्टिनेशन ब्राइडल कलैक्शन पहन कर रैंप वॉक किया। इस दौरान उन्होंने ब्लैक रंग की हैवी एब्रायड्री गोल्डन लहंगा और ग्रे कलर की प्लेन चोली पहनी थी। हेयर स्टाइल की बात करें तो इसके साथ उन्होने हैवी ज्वैलपी पहन रखी थी। जिसमें हैवी एयररिंग और मांग टीका पहन रखा था। खुले बालों और लाइट मेकअप के साथ वह बहुत खूबसूरत लग रही थी।पहली प्राथमिकता में रखे है।
Producer: Rohit Chavan
Editor: Syed Afraz