Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    साड़ी खुलने का नहीं रहेगा डर बस ध्यान रखें ये 9 टिप्स

    क्या आपको भी साड़ी पहनने के बाद लगता रहता है कि कहीं साड़ी खुल न जाए? तो हमारे इन टिप्स को करें फॉलो और इस डर से छुट्टी पाएं !
    author-profile
    Published - 29 Mar 2022, 10:59 ISTUpdated - 29 Mar 2022, 11:13 IST
     tips to wear saree

    साड़ी पहनकर जो अच्छी सी फीलिंग आती है, उसका कोई जवाब नहीं ! कहते हैं एक साड़ी पहनकर आप स्टाइलिश और ट्रेडिशनल दोनों लग सकती हैं। साड़ी भारतीय परंपरा का एक अहम हिस्सा है और आजकल इसे सिर्फ बड़े समारोह में ही नहीं, बल्कि अलग-अलग तरह से नॉर्मली पहना जाना भी आम हो गया है।

    अब अधिकतर महिलाओं को साड़ी पहनने में महारत हासिल होती है, लेकिन हममें से कुछ ऐसी भी हैं, जिन्हें साड़ी पहनना बहुत पसंद है और हम जैसे-तैसे उसे पहन भी लेते हैं, लेकिन फिर बार-बार साड़ी खुलने का डर लगा रहता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम सही तरीके से साड़ी बांध नहीं पाते हैं। 

    जी हां, साड़ी पहनने का एक सही तरीका है, अगर आप वह तरीका जान लेंगी तो साड़ी के पल्लू से लेकर प्लीट्स बिगड़ने तक के डर से वंचित रहेगी। वहीं आपको साड़ी खुलने का डर भी नहीं रहेगा और आप साड़ी पहनकर एन्जॉय कर सकेंगी। आज हम आपको साड़ी पहनने के सही आसान टिप्स बताएंगे, जो आपकी आगे मदद करेंगे। 

    1सही पेटीकोट है जरूरी

    wear right petticot

    क्या आपको पता है कि पेटीकोट से आपकी साड़ी में कितना फर्क आता है? सही पेटीकोट न सिर्फ निचले हिस्से को सही शेप देता है, बल्कि इसके साड़ी सही से लगने में भी अहम भूमिका होती है। अगर आप अगर आप सिल्क की साड़ी के साथ सैटिन का पेटीकोट पहन लेंगी, तो आपकी साड़ी ठीक से नहीं बंधेगी। इसलिए अपनी साड़ी के मुताबिक पेटीकोट चुनें। कॉटन और हैंडलूम साड़ियों के साथ कॉटन का पेटीकोट पहनें। जॉर्जेट और शिफॉन के साथ सैटिन चुनें। नेट और लेस की साड़ियों के साथ एंब्रॉयडरी वाला और सिल्क की साड़ियों के साथ वैसा ही पेटीकोट चुनें।

    2साड़ी को जरूर कर लें प्रेस

    iron your saree before draping

    एक बात का ध्यान रखें अगर आपकी साड़ी सही से प्रेस नहीं की गई है, तो भी आपक सही तरह से साड़ी नहीं लगा पाएंगी। साड़ी पहनने से पहले हमेशा उसे ठीक से प्रेस करें और हैंगर में लटकार एक तरफ रख दें। पहनते वक्त भी ध्यान रखें कि उसकी प्रेस खराब न हो। अगर साड़ी प्रेस हो तो उसे मैनेज करना बहुत आसान हो जाता है। आपकी प्लीट्स सही बनती है और पल्लू के वक्त भी परेशानी नहीं होती है। 

    3साड़ी पहनने से पहले पहनें फुटवियर

    wear footwear before wearing saree

    एक कॉमन और जरूरी रूल अगर आप ध्यान रखेंगी, तो आपके लिए चीजें कई गुना आसान हो जाएंगी। यह रूल है कि साड़ी पहनने से पहले आप अपना फुटवियर जरूर पहन लें। आप हील्स पहन रही हैं या फिर सिंपल फ्लैट्स, इसे साड़ी बांधने से पहले पहनना आपकी ड्रेपिंग को आसान बनाता है। जब आप हील्स पहनने के बाद साड़ी पहनती हैं तो आपको एक अंदाजा हो जाता है कि साड़ी को कितना ऊंचा रखना है। साड़ी का लेवल सही रहेगा तो आपको चलने-फिरने में आसानी होगी।

    4सही जगह से पहनें साड़ी

    how to drape saree correctly

    साड़ी को हमेशा अपनी कमर के चारों ओर अच्छी ऊंचाई पर बांधें। अपनी नाभि के नीचे की प्लीट्स बनाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी क्रीज एकदम सही लेवल पर हो। साड़ी के ऊपर ठीक लगे, इसके लिए उसे सही तरीके से और सही जगह पर सेट करना बहुत जरूरी है। अगर आपका पेट निकला (पतला दिखने के लिए कमर के पास से बाधें साड़ी) हुआ है, तो आपको साड़ी अपनी नाभि से या उससे थोड़ा सा ऊपर साड़ी बांधनी चाहिए। अगर टमी फ्लैट है तो साड़ी को नाभि के थोड़ा नीचे से बांधें। बस इतना ध्यान रखें कि यह नाभि से ज्यादा नीचे न हो, ऐसे में भी साड़ी बहुत खराब नजर आएगी।

    5प्लीट्स बनाते वक्त रखें ध्यान

    how to make pleats

    प्लीट्स बनाना एक कला है और अगर आप ठीक तरीके से प्लीट्स नहीं बनाएंगी, तो हो सकता है साड़ी निकलने का डर बना रहे। प्लीट्स ही आपके पूरे लुक को एन्हांस करती है, इसलिए कभी भी जल्दबाजी में छोटी-बड़ी साड़ी की प्लीट्स न बनाएं। आपकी साड़ी में जितनी प्लीट्स होंगी यह उसे और सुंदर दिखाएंगी, इसलिए इसका खास ध्यान रखें।

     

    6पल्लू सेट कर लें

    how to set pallu

    एक बेहद छोटा या ऊंचा पल्लू आपकी साड़ी का सार छीन लेगा। पल्लू की लंबाई पर्याप्त होनी चाहिए। आपकी साड़ी का पल्लू भी कभी भी ब्लाउज को पूरी तरह से कवर नहीं करना चाहिए। नेट या जॉर्जेट या शिफॉन की साड़ी पहनते समय याद रखें कि पल्लू को कभी पिन-अप न करें। इन फ्लोई फैब्रिक पर प्लीट्स भी एकदम खराब लगती है।

    इसे भी पढ़ें : एक ही तरह की ड्रेपिंग करके हो गई हैं बोर, तो साड़ी ड्रेप करने के ये 5 तरीके जानें

     

    7पिन लगाना न भूलें

    secure saree with safety pins

    आप साड़ी पहनने में उस्ताद हों या फिर साड़ी पहनना न जानती हों तो भी साड़ी को सेफ्टी पिन से सेक्योर करना बहुत जरूरी है। हालांकि पिन लगाते वक्त ध्यान रखें कि वह दिखे नहीं और न ही अपनी साड़ी पर बहुत ज्यादा पिन लगाएं, इससे साड़ी खराब हो सकती है। आपको 1 सेफ्टी पिन अपनी प्लीट्स पर, 1 अपने कंधे पर और 1 कमर के सेंटर पर ही पिन लगानी चाहिए। साड़ी को सेक्योर करने के लिए ये काफी है।

     

    8साड़ी के फॉल का रखें ध्यान

    saree fall

    आपने साड़ियों के नीचे की तरफ बॉर्डर पर एक चौड़ी पट्टी नोटिस की होगी। उसे साड़ी का फॉल कहते हैं। आमतौर पर, एक साड़ी का फॉल 5 इंच चौड़ा और 3 मीटर लंबा होता है और इसे साड़ी के हेम पर सिल दिया जाता है। यह साड़ी के इनर ड्रेप और प्लीट्स को कवर करता है। इससे भी साड़ी में बहुत फर्क पड़ता है। यह फैब्रिक को स्टिफ बनाता है और प्लीट्स बनाने में भी आसानी होती है।

    9साड़ी पहनने के बाद हमेशा कॉन्फिडेंट रहें

    be confident in saree

    जो महिलाएं या लड़कियां कम साड़ी पहनती हैं, उनका ज्यादा ध्यान अपनी साड़ी पर होता है। साड़ी खुलने का डर इतना रहता है कि वह एन्जॉय नहीं कर पाती हैं। ऐसा बिल्कुल न करें। जब आपने साड़ी ठीक से पहन ली है, तो फिर उसे बार-बार छेड़े नहीं। इससे भा कई बार प्लीट्स तो कई बार पल्ली बिगड़ता है। बार-बार प्लीट्स को पकड़ने और साड़ी को एडजस्ट करने से साड़ी लूज हो सकती है। 

    इन टिप्स को फॉलो कर साड़ी पहनेंगी तो आपको फिर साड़ी खुलने का डर नहीं होगा। अगर ये टिप्स आपको पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर करें। साड़ी बांधने के टिप्स और अन्य स्टाइल के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।