बारिश के मौसम में सबसे हर कोई परेशानी का सामना करता है। किसी को स्किन से जुड़ी समस्या होती है, तो कोई बालों से जुड़ी परेशानी का सामना करता दिखाई देता है। लेकिन इसमें सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है। जब हमें काम के सिलसिले में घर से बाहर निकलना पड़ता है। इस मौसम में बाहर निकलने का मतलब है अपने साथ एक्सट्रा कपड़ों को कैरी करना। इसकी वजह से हमारा सारा ड्रेसिंग स्टाइल खराब हो जाता है। इसके लिए आप आर्टिकल में बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
कपड़ों के रंग का रखें ध्यान
अगर आप वर्किंग हैं और आपको रोजाना ऑफिस जाना पड़ता है तो ऐसे में आपको जरूरी है कि बारिश में बाहर निकलने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपकी ड्रेसिंग स्टाइल में चेंज नहीं होगी। बारिश के मौसम में बाहर काम के लिए निकलने से पहले कपड़ों के रंग का खास ध्यान रखें। हमेशा डार्क कलर के कपड़ों को खरीदें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपके कपड़े गाली होने पर ट्रांसपेरेंट नजर नहीं आएंगे। ऐसे में आपको ज्यादा कपड़ों को स्टाइल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए आप ऊपर के टॉप और बॉटम को डार्क कलर में ही खरीदें।
बालों को खुला न रखें
अगर आपको लगता है कि बारिश की वजह से आपके बाल खराब हो जाते हैं, तो ऐसे में आप अपने आउटफिट के साथ पोनीटेल या ब्रेड हेयर स्टाइल को क्रिएट करें। इस तरह के हेयर स्टाइल भी बनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही, इससे आपके बाल गीले नहीं होते हैं। ऐसे में आपके कपड़े भी बच जाते हैं। इसके अलावा आपको ज्यादा परेशान होने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
इसे भी पढ़ें: Monsoon Fashion: स्टाइलिश दिखने के साथ करना चाहती हैं आरामदायक महसूस तो बारिश के दिनों में पहनें इस तरह के कपड़े
फुटवियर को सही चूज करें
अगर आप वर्किंग हैं तो ऐसे में आप कोई भी फुटवियर पहनकर ऑफिस नहीं जा सकती हैं। वहां पहनने के लिए आपको और कम्फर्टेबल फुटवियर ही खरीदनी पड़ेगी। ऐसे में आप बारिश में फ्लिप फ्लॉप डिजाइन वाली फुटवियर को खरीदें। इस तरह की फुटवियर बारिश के मौसम में बेस्ट लगती है। साथ ही, इसे स्टाइल करने के बाद आप कम्फर्टेबल रहती हैं। आप इस तरह की फुटवियर को किसी भी दुकान से खरीदकर कपड़ों के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
- बारिश के मौसम में अगर आपको रोजाना ऑफिस जाना पड़ रहा है, तो ऐसे में आप अपने पास एक जोड़ी एक्स्ट्रा कपड़ों की रखें।
- अपने ऑफिस में पहनने के लिए एक्स्ट्रा फुटवियर को जरूर रखें।
- वॉटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करें, ताकि आपका मेकअप पानी से न बहे।
- बालों को खुला न छोड़ें।
इन टिप्स का ध्यान रखेंगी तो इससे आपका ड्रेसिंग लुक चेंज नहीं होगा। बस थोड़ा सा अपग्रेड हो जाएगा। इससे आपको बारिश में बाहर निकलने में दिक्कत नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें: मानसून सीजन में स्टाइल करें ये कपड़े, दिखेंगी फैशनेबल
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों