Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    1.1 लाख रुपए की ड्रेस में नजर आई डोनाल्‍ड ट्रंप की वाइफ मेलानिया ट्रंप, देखें तस्‍वीरें

    अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की वाइफ मेलानिया ट्रंप की इस शर्ट ड्रेस के दाम सुन चौंक जाएंगे आप। 
    author-profile
    Updated at - 2020-02-25,20:40 IST
    Next
    Article
    melania trump wedding

    अमेरिकी राष्‍ट्रापति डोनाल्‍ड ट्रंप आपनी 2 दिन की भारत यात्रा में वाइफ मेलानिया ट्रंप और बेटी इवांका के साथ आए हैं। भारत में ट्रंप और उनकी फैमिली का जोर शोर से स्‍वागत हुआ है। ट्रंप की इस यात्रा में सबसे ज्‍यादा सुर्खियां उनकी वाइफ मेलानिया ट्रंप को मिली है। वह जब से भारत आई है अपने लुक्‍स और फैशन को लेकर चर्चा में हैं। खासतौर पर भारतीय महिलाओं के बीच उनके फैशन को लेकर काफी चर्चा है। मेलानिया जब पहले दिन भारत पहुंची थीं तो उन्‍होंने सफेद रंग का बेहद एलिगेंट पैंट सूट पहना हुआ था। वहीं दूसरे दिन मेलानिया ने बेहद खूबसूरत सफेद रंग की शर्ट ड्रेस पहनी। 

    मेलानिया की यह शर्ट ड्रेस दिखने में स्‍टाइलिश तो है ही साथ ही इसकी आसमान छूती कीमत आपको चौंकने पर मजबूर कर देगी। स्प्रिंग-समर सीजन को ध्‍यान में रखते हुए मेलानिया अपने भारत दौरे के दूसरे दिन राष्‍ट्रपति भवन जाने के लिए इस शर्ट ड्रेस का चुनाव किया था। 

    इसे जरूर पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के लिए बनाया गया एक खास तरह का समोसा, ट्विटर पर मेन्यू सुन लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

    melania trump age, donald trump wife age

    मेलानिया की इस सफेद रंग की शर्ट ड्रेस की कीमत लगभगर 1,15,265 रुपए है। Carolina Herrera ब्रांड की इस शर्ट ड्रेस में मेलानिया बहुत ही एलिगेंट नजर आ रही थीं। यह बटन डाउन पॉपलिन शर्ट ड्रेस पैटर्न है। यह बेहद आरामदायक और एंलिगेंट लुक देता है।

    इसे जरूर पढ़ें: Donald Trump Melania Love Story: डोनाल्ड ट्रंप को मेलानिया से पहली ही नजर में हो गया था प्यार, जानें उनकी दिलचस्प लव स्टोरी

    मेलानिया की ड्रेस पर फ्लोरल मोटिफ बने हुए थे, जो उनकी शर्ट ड्रेस को और भी बेहतर लुक दे रहे थे। इस शर्ट ड्रेस की कॉलर नेकलाइन और फोल्‍डेड स्‍लीव्‍ज डिटेल इसे और भी प्रोफेशनल अंदाज दे रही थी। इस ड्रेस के साथ मेलानिया ने रेड कलर की बेल्‍ट भी पेयरअप की थी, जो इसके लुक को और भी अच्‍छा बना रही थी और लुक को रेट्रो ट्विस्‍ट दे रही थी। इसे ड्रेस के साथ मेलानिया ने व्‍हाइट पंप्‍स पहने थे। अहमदाबाद में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के रोड शो में उमड़ी भीड़

    donald trump daughter

    केवल ड्रेस ही नहीं मेलानिया का मेकअप करने का अंदाज भी महिलाओं को काफी पसंद आया है। इस शर्ट ड्रेस के साथ मेलानिया ने बालों को वेवी लुक दिया था। बालों को सेंटर पार्टिंग कर खुला छोड़ दिया था। मेकअप के तौर पर मेलानिया ने न्‍यूड लिपस्टिक और ब्‍लैक आइलाइनर यूज किया था। मिनिमल मेकअप में मेलानिया बेहद सुंदर लग रही थीं। डॉनल्ड ट्रंप संग भारत आईं बेटी इवांका ने पहनीं 1 साल पुरानी फ़्लोरल ड्रेस, जानें इसकी कीमत

    Recommended Video

    गौरतलब है, मेलानिया की पहले दिन पहनी गई ड्रेस भी बेहद स्‍टाइलिश थी। आपको बता दें कि अमेरिका की फर्स्‍ट लेडी मेलानिया ट्रंप फैशन की दुनिया में काफी मशहूर हैं।

    49 वर्षीय मेलानिया अपने शाही अंदाज के लिए हमेशा ही अमेरिका में सुर्खियों में रहती हैं। मेलानिया को ‘अल्तुजारा’, ‘डेल्पोजो’ , ‘मैरी कटरांटजू’ और माइकल कोरे जैसे ब्रांड्स के परिधान बेहद पसंद हैं। 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi