पजामा एक ऐसा बॉटम वियर है, जिसे बेहद ही कंफर्टेबल माना जाता है। यही कारण है कि हम सभी पजामे को अपने वार्डरोब में शामिल करना बेहद पसंद करते हैं। हालांकि, इसे अधिकतर लोग पजामे को एक नाइट वियर के रूप में देखते हैं। जबकि इसे अन्य भी कई तरह से स्टाइल किया जा सकता है। यह सच है कि पजामे को आप पार्टी में कैरी नहीं कर सकती हैं, लेकिन एक सच यह भी है कि यह सिर्फ नाइट वियर तक ही सीमित नहीं है।
अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं। साथ ही साथ, अपने स्टाइल को कंफर्टेबल भी बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप पजामे के साथ अलग-अलग अपर वियर को कैरी कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप पजामे को किन अलग-अलग तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं-
हाई नेक टॉप के साथ करें स्टाइल
अगर आप डे टाइम में बाहर जा रही हैं और एक रिलैक्सिंग लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप पजामे के साथ हाई नेक टॉप को स्टाइल करें। पजामे के साथ हाई नेक क्रॉप टॉप को कैरी करके आप अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं। अपने लुक को स्पोर्टी टच देने के लिए आप स्नीकर्स और कैप को भी बतौर एक्सेसरीज कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंः पुरानी सलवार का चूड़ीदार पजामा कैसे बनाएं? जानिए आसान स्टेप्स
बेसिक व्हाइट टीशर्ट के साथ करें स्टाइल
यह एक बेहद ही कंफर्टेबल लुक है, जिसे आप केजुअल्स में आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आप प्रिंटेड पजामे के साथ व्हाइट टीशर्ट को स्टाइल करें। यह एक बेसिक स्टाइल है, लेकिन यह कभी भी फैशन से आउट नहीं होता है। अगर आप डे टाइम में आउटिंग के लिए जा रही हैं, तो ऐसे में व्हाइट टीशर्ट व पजामे के साथ स्नीकर्स को कैरी करें।
करें मोनोक्रोम लुक क्रिएट
जब आप पजामा कैरी कर रही हैं तो उसके साथ मोनोक्रोम लुक स्टाइल करना भी एक अच्छा ऑप्शन है। इस लुक को आप डे टाइम से लेकर इवनिंग व नाइट लुक में इस तरह से पजामे को कैरी किया जा सकता है। आप अपने लुक को एन्हॉन्स करने के लिए प्रिंटेड पजामे को पहन सकती हैं। पोल्का डॉट से लेकर फ्लोरल, पोल्का डॉट व एब्सट्रैक्ट प्रिंट्स को स्टाइल कर सकती हैं। यह आपको एक कूल लुक देता है। इसके अलावा सॉलिड कलर पजामा विद शर्ट भी देखने में बेहद अच्छा लगता है।
सेमी फॉर्मल लुक में पहनें
सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन पजामे को सेमी फॉर्मल लुक में भी कैरी किया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए आपको अपने लुक को थोड़ा चेंज करना होगा। इसके लिए आप प्लेन बेसिक व्हाइट या ब्लैक पजामे के साथ शर्ट को स्टाइल करें। अपने लुक को सेमी फॉर्मल टच देने के लिए आप पजामे से मैचिंग ब्लेजर को पेयर करें। आप अपने स्टाइल को कंप्लीट करने के लिए आउटफिट के साथ हील्स को स्टाइल कर सकती हैं।
पजामे के साथ पहनें टैंक टॉप
पजामे के साथ टैंक टॉप लुक भी काफी अच्छा लगता है। इस लुक में आप प्रिंटेड पजामे के साथ बेसिक व्हाइट या ब्लैक टैंक टॉप को स्टाइल करें। यह एक बेहद ही रिलैक्सिंग लुक है, जिसे केजुअल्स से लेकर आउटिंग के दौरान स्टाइल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंः अपने लिए इस तरह बनाएं चूड़ीदार पजामा
तो अब आप भी पजामे को इन अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करें और हर बार एक न्यू लुक एक्सपेरिमेंट करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, instagram