HerZindagi’s Weekly Celeb Fashion Digest: सेलिब्रिटी के कूल एयरपोर्ट लुक्स

इस बार के वीकली फैशन डाइजेस्ट में ज्यादातर सेलिब्रिटीज को एयरपोर्ट पर ही स्पॉट किया गया। तो चलिए जानते हैं कौन किस लुक में नजर आया। 

Anuradha Gupta

वीकली फैशन डाइजेस्ट में इस बार ज्यादातर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को एयरपोर्ट पर ही स्पॉट किया गया। सभी एक्ट्रेसेस अलग-अलग अवतार में नजर आईं। कोई कैजुअल लुक में थी तो कोई बेहद स्टाइलिश आउटफिट में सफर करने निकली थीं। हम शुरुआत बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण से करते हैं। दीपिका पादुकोण व्हाई लूज कॉटन शर्ट और टाइट पैंट्स में बेहद कमाल की नजर आ रही थीं। वहीं टीवी सीरियल ‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय जो अब बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं वह भी बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आईं। मौनी रॉय ने ऑफ शोल्डर व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप और ब्लैक पैंट पहनी हुई थी। वहीं बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत भी बेहद डिफ्रेंट लुक में एयरपोर्ट पहुंची। उन्होंने शॉर्ट स्ट्राप्स वाला पैंट सूट पहना हुआ था। वैसे इस बार जाह्नवी कपूर को भी एयरपोर्ट पर देखा गया। उन्होंने सी ग्री और पिंक कलर का बेहद सिपंल सूट पहन रखा था। इसके अलावा सोनल चौहान और सनीलियोन को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। 

 
Disclaimer