नवरात्रे शुरू हो चुके हैं और ऐसे में डांडिया का अपना ही एक अलग मजा है। अगर आप भी इन नवरात्रों में डांडिया खेलने के लिए जाना चाहती हैं लेकिन आपको ये समझ में नहीं आ रहा है कि क्या पहने जो आप डांडिया नाइट में खूबसूरत नजर आएं तो उसके लिए देखिए ये वीडियो।
नवरात्र के शुरू होते ही देशभर में गरबा और डांडिया रास का रंग चारों ओर बिखरने लगता है। मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए जगह-जगह गरबा नृत्य और डांडिया रास का आयोजन किया जाता है। खूबसूरत ट्रेडिशनल ड्रेस और डांडियों की खनक नवरात्र के इस माहौल को और भी खुशनुमा बना देते हैं।
नवरात्र के 9 दिन में मां को प्रसन्ना करने के उपायों में से एक है नृत्या। शास्त्रों में नृत्य को साधना का एक मार्ग बताया गया है। गरबा नृत्यं के माध्याम से मां दुर्गा को प्रसन्नर करने के लिए देशभर में इसका आयोजन किया जाता है।
तीन ड्रेस आपकी डांडिया नाइट को बना देंगी खूबसूरत
इस वीडियो में ऐसी 3 ड्रेस दिखाई गईं हैं जिन्हें पहनने के बाद आप बेहद ही स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आएंगी। आप इन 3 ड्रेस में से किसी भी एक ड्रेस को चुन सकती हैं। देखिए ये वीडियो और अपने लिए एक ड्रेस को चुन लीजिए।