सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के केलेंडर लॉन्च पर इस साल भी स्टार्स का मेला लगा। रेखा ग्लेमरस वेस्टर्न लुक में दिखी तो विद्या बालन ट्रेडिशनल साड़ी पहनकर पहुंची। बॉलीवुड के स्टार्स साल 2019 के बेहद ग्लैमरस केलेंडर लॉन्च पर क्या पहनकर पहुंचे ये जानने के लिए आप ये वीडियो जरुर देखिये।
हर साल की तरह इस साल भी डब्बू रतनानी के केलेंडर लॉन्च पर बॉलीवुड का हर बड़ा सितारा नज़र आया। रेखा से लेकर विद्या बालन तक बॉलीवुड की ये ग्लैमरस डीवा कोई वेस्टर्न लुक में नज़र आयीं तो कोई इंडियन अवतार में। सन्नी लियोनी को भी इस साल डब्बू रतनानी के केलेंडर में फीचर किया गया है। नए चेहरों की बात करें तो कार्तिक आर्यन के हॉट लुक्स भी आपको इस साल डब्बू रतनानी के केलेंडर में देखने को मिलेंगे। इसके अलावा कृति सनन, अनुष्का शर्मा, रेखा, विद्या बालन जैसे कई स्टार्स नज़र आएंगे।
इसे जरुर पढ़ें- कांजीवरम साड़ी में नहीं इस ग्लैमरस लुक में रेखा डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च पर दिखीं
िो्ेि