हम आपके लिए सेलेब्स स्पॉटेड का एक और एपिसोड लेकर आए है। इसमें तारा सुतारिया 'मरजावां' को प्रमोट करते हुए व्हाइट पहने हुए दिखाई दी और सारा अली सिंपल सूट में स्पॉट की गई। सारा, रोहित शेट्टी के साथ 'मूवी मस्ती विद मनीष पॉल' के सेट पर दिखाई दी। सारा एथनिक लुक में बेहद खूबसूरत लगती है और आजकल वह ज्यादातर इंडियन लुक में ही स्पॉट की जाती है। यहां कुछ कैजुअल लुक में बी-टाउन सेलेब्स को देखा गया।