Casual Wear For Summer : करीना कपूर के ये लुक्स आपको भी बना देंगे दीवाना

गर्मियों के मौसम में ज्यादातर हम कम्फ़र्टेबल कपड़े पहनना पसंद करते हैं। इसके अलावा हम इस मौसम में स्किन फ्रेंडली फैब्रिक को ही चुनते हैं ताकि हम ज्यादा समय तक उसे कैरी कर सके।

Samridhi Breja
casual summer wear inspired by kareena kapoor khan in hindi

अब गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में हम ज्यादातर आरामदायक कपड़े ही पहनना पसंद करते हैं और कैसुअल वियर हम ज्यादा पहनते हैं। वहीं आए दिन नए से नए लुक्स सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसे में करीना कपूर आजकल अपने काफी कैसुअल लुक्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहू हैं।

अगर आप भी अपने बोरिंग लुक में थोड़ा फैशन का तड़का लगाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखने वाले हैं एक्ट्रेस करीना कपूर खान के कुछ कैसुअल लुक्स, जिसे इस गर्मियों में आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट।

जंपसूट में करीना कपूर

kareena kapoor wearing red jumpsuit

डिजाइनर ब्रांड Michael Kors द्वारा डिजाइन किया गया यह जंपसूट आप किसी भी इवेंट के लिए चुन सकती हैं। इस तरह का मिलता-जुलता जंपसूट आपको करीब 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के जंपसूट के साथ आप बालों के लिए वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुनें। मेकअप के लिए आप न्यूड पैलेट के कलर्स को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :कर्वी बॉडी के लिए ब्रा खरीदते समय रखें इन बातों का खास ख्याल

ऑल ब्लैक लुक में करीना कपूर

kareena kapoor wearing black

ब्लैक कलर तो हमेशा एवरग्रीन रहता है। बता दें कि करीना की पहनी ये शर्ट और जीन्स डिजाइनर ब्रांड CHANEL द्वारा डिजाइन की गई है। इस तरह की मिलती-जुलती आउटफिट आपको मार्केट में करीब 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।(शर्ट स्टाइलिंग टिप्स)

HZ Tip : बालों के लिए आप चाहे तो सिंपल हाई पोनी टेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही करीना का सिग्नेचर ब्लैक कोहल आई और न्यूड लिप्स के साथ लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :इन स्टाइलिंग टिप्स को करेंगी फॉलो तो कम्फ़र्टेबल कपड़ों में भी दिखेंगी स्टाइल क्वीन

डेनिम लुक में करीना कपूर

kareena kapoor wearing jumpsuit

डेनिम का चलन तो कभी आउटडेट नहीं होता है। बता दें कि इस खूबसूरत डेनिम आउटफिट को डिजाइनर ब्रांड ALAÏA ने डिजाइन किया है। इस तरह का मिलता-जुलता जंपसूट आपको मार्केट में करीब 800 रुपये से लेकर 1200 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप हूप स्टाइल इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए ओपन मेसी हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

अगर आपको करीना कपूर के ये स्टाइलिश कैसुअल लुक्स और उससे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer