लैक्मे फैशन वीक शुरू हो चुका है और इस के पहले ही दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला। तब्बू बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभी भी एक्टिव हैं और फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करते हुए नजर आ जाती है मगर, पहली बार तब्बू को रैंप पर वॉक करते हुए देखा गया। तब्बू के ग्लैमरस लुक को देख कर कोई यह अंदाजा भी नहीं लगा सकता था कि वह 47 बरस में भी इतनी स्टनिंग नजर आ सकती हैं।
तब्बू का ग्लैमरस अवतार
दरअसल, तब्बू लैक्मे फैशन वीक के पहले दिन रैंप पर उतरीं और इस दौरान उनकी मौजूदगी बेहद ख़ास रही। 47 साल की उम्र में भी तब्बू ने रैंप पर जिस अंदाज़ में वॉक किया वो देखने लायक रहा। तब्बू खूबसूरत हैं इसमें कोई शक की बात नहीं मगर उनको पहली बार इतने ग्लैमरस लुक में देख वहां मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाई। तब्बू भी इस दौरन काफी कॉन्फिडेंट के साथ रैंप पर वॉक करती हुई नजर आईं।
तब्बू का डिजइनर गाउन
तब्बू ने फैशन डिज़ाइनर गौरव गुप्ता के लिए रैंप पर वॉक की थी। उन्होंने गौरव गुप्ता का डिजाइन किया हुआ ग्रे कलर का गाउन पहना था। यह ऑफ शोल्डर गाऊन पहन कर तब्बू काफी स्टनिंग नजर आ रही थीं। तब्बू का एक यह दिलकश अंदाज़ देख सभी हैरान थे। इतना ही नहीं तब्बू गौरव गुप्ता की शो स्टॉपर भी रहीं। उनके साथ करण जौहर भी रैंप पर मौजूद दिखे। पहले दिन तब्बू के अलावा डायना पेंटी आदि अभिनेत्रियां भी इस आयोजन में शिरकत करती दिखीं। करण भी इस दौरान अपने लुक से सबका ध्यान खींचने में सफल रहे। बता दें कि 3 फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में अभी और भी अभिनेत्रियां जलवा बिखेरती नज़र आने वाली हैं।