इस साल मुम्बई में चल रहे लैक्मे फैशन वीक का दूसरा दिन सुष्मिता सेन की वजह से रहा खास। कांजीवरम साड़ी का लेटेस्ट कलेक्शन शोकेज़ करने रैम्प पर पहुंची मिस युनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन। बॉलीवुड एक्ट्रेस के अलावा खूबसूरत मॉड्लस ने भी रैम्प पर वॉक किया। फैशन की इस शाम को किन डिज़ाइनर्स के कलेक्शन ने बनाया खास आइए आपको बताते हैं।
सुष्मिता सेन ने रैम्प पर कांजीवरम साड़ी पहनकर वॉक किया। हर साल की तरह इस साल भी जब सुष्मिता से फैशन शो के रैम्प पर पहुंची तो सबकी धड़कनें बढ़ गई।
सुष्मिता सेन ने जंपसूट साड़ी पहनी थी। इस इंडो वेस्टर्न साड़ी में सुष्मिता सेन बेहद खूबसूरत लग रही थी। कांजीवरम के बने इस जंप सूट के ऊपर सुष्मिता सेन ने प्लेटिड पल्ला लिया था जिस पर साउथ इंडियन कमरबंद की तरह बेल्ट लगायी गयी थी।
चैन्नई बेस्ड आर एम के वी सिल्क्स और फैशन डिज़ाइनर सुनिता शंकर के कोलेबरेशन को बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने रैम्प पर शोकेज़ किया।
इस फैशन शो में सिल्क की जबरदस्त साड़ियों का कलेक्शन देखने को मिला। मॉडल्स ने डिज़ाइनर साड़ियों को डिज़ाइनर ब्लाउज़ और जैकेट के साथ पहनकर रैम्प पर वॉक किया था।
फैशन डिज़ाइनर गुंजन जैन ने भी लैक्मे फैशन वीक 2018 के दूसरे दिन अपना कलेक्शन शोकेज़ किया। उनकी ये साड़ियां उड़ीसा के ट्रेडिशनल टैक्सटाइल मेटिरियल से बनीं थी।
लैक्मे फैशन शो का दूसरा दिन काफी शानदार रहा लेकिन रैम्प पर लेटेस्ट डिज़ाइन की साड़ियों ने सबसे ज्यादा लोगों का दिल जीता। साड़ी के डिज़ाइन, ब्लाउज़ के डिज़ाइन और फेब्रिक को लेकर इस बार फैशन शो में काफी एक्सपेरिमेंट देखने को मिलें।
इस फैशन शो में फाइनेस्ट टसर सिल्क , सिल्क इक्कत और नेच्यूरल डाई वाली साड़ियों का कलेक्शन शोकेज़ किया गया। इतना ही नहीं रैम्प पर मुश्किल से दिखने वाली बोमकई यौ धालापत्थर की साड़ियों का कलेक्शन भी दिखा।
लैक्मे फैशन वीक को देखने के लिए कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ भी पहुंचे। बॉलीवुड की फेमस स्टाइलिस्ट अनिता अडजानिया, मिनी माथुर, पत्रलेखा जैसे कई स्टार्स को हमने यहां स्पोट किया।
युनाइटेड नेशन्स की एनवायरनमेंट गुडविल एम्बेसडर दीया मिर्जा भी लैक्मे फैशन वीक पर नज़र आयीं। इस साल ये फैशन वीक 26 अगस्त तक चलेगा।