मुंबई में फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो के स्टार तो सलमान खान और कैटरीना कैफ थे ही लेकिन उनकी खास मेहमान बनीं बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई ग्लैमरस गर्ल्स, जाह्मवी कपूर, ईशान खट्टर, सारा अली खान, मौनी रॉय, माधुरी दीक्षित जैसी हर बड़ी हीरोइन इस फैशन शो को देखने पहुंची।
हालांकि इस फैशन शो में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा संगीता बिजलानी, इयूलिया वैंटूर और डेज़ी शाह भी उनकी वजह से चर्चा में बनी रहीं लेकिन मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड के स्टार्स के लिए कितने स्पेशल हैं ये एक बार फिर सेलिब्रिटीज़ ने बताया।
1सारा अली खान

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी फिल्म केदारनाथ भी इसी साल सिल्वर स्क्रीन पर आने वाली है लेकिन उनके ग्लैमरस लुक्स की वजह से वो अभी से ही काफी लाइम लाइट में हैं। फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में सारा ने कोरसेट स्टाइल के ब्लाउज़ के साथ डिज़ाइनर लहंगा पहना। इस केप स्टाइल लहंगे में सारा काफी हॉट स्टाइलिश और ग्लैमरस लग रही थी।
2मौनी रॉय

मौनी रॉय ने शॉर्ट ग्रे कलर ट्यूब ड्रेस के साथ नेट का लेयर्ड गाउन पहना जिस पर फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी थी। वैसे मौनी जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड में नज़र आने वाली हैं। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ हो रही है।
3जाह्नवी कपूर

मनीष मल्होत्रा के फैशन शो का थीम इस साल पारसियन था। जाह्नली कपूर ने अल्ट्रॉ हॉट एंड ग्लैमरस ब्लाउज़ के साथ हाई वेस्ट लहंगा पहना था। जिसमें वो हॉट लग रही थी। उनका ये लुक देखकर ऐसा लग रहा था कि वो भी रैम्प पर वॉक करने वाली हैं।
4जाह्नवी ईशान खट्टर और खुशी कपूर

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म धड़क बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है और उसके बाद जाह्नवी और ईशान की जोड़ी भी फैंस को पसंद आ चुकी है। जाह्नवी की बहन खुशी भी इनके साथ इस बार सेलिब्रेशन मोड में फैशन शो एंजॉय करते हुए दिखीं।
5माधुरी दीक्षित और सौफी चौधरी

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी माधुरी दीक्षित ने इस फैशन शो में सौफी चौधरी और सुनील सेठ
6जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर

जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर दोनों ही मनीष मल्होत्रा के लिए फैमिली की तरह हैं। श्रीदेवी के जाने के बाद मनीष मल्होत्रा उनकी दोनों ही बेटियों का ख्याल भी रखते हैं। खुशी भी मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइनर ड्रेस में ही फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में आयी। दोनों बहनों ने यहां पर एक साथ पिक्चर्स भी क्लिक करवाए।
7मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बहुत सारी हीरोइन्स हैं जिनका सपना सिर्फ मनीष मल्होत्रा की एक ड्रेस पहनना होता है ऐसे में उनकी फैशन शो में आना और उन्ही के कपडे पहनना किसी पार्टी से कम नहीं है।
8नुसरत भरुचा और सोनल चौहान

फिल्म प्यार का पंचनामा से लाइम लाइट में आयीं नुसरत भरुचा और सोनल चौहान भी इस फैशन शो में नज़र आयीं।
9फैशन शो में आए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़

प्रियंका चोपड़ा तो इस बार मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में नहीं आ पायीं लेकिन उनकी मम्मी मधु चोपड़ा यहां जरुर दिखीं। इसके अलावा एक्ट्रेस कीर्ती खरबंदा और पुलकित सम्राट भी इस इवेंट पर एक साथ नज़र आए।
10भूमि पड़नेकर

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पड़नेकर के हाथ में प्लास्टर लगा था लेकिन बावजूद इसके भी वो इस फैशन शो में आयी। उन्होंने गोल्डन कलर की ग्लैमरस चोली पहनी थी। इसके साथ स्टाइलिश लहंगा स्कर्ट और केप स्टाइल दुपट्टा। बॉलीवुड ही हर हीरोइन इस फैशन शो में इस तरह से तैयार हो कर पहुंची थी जैसे वो किसी अवार्ड नाइट के रेड कार्पेट पर जा रही हों।