नवाब सैफ की बेगम करीना कपूर का सारा फैशन होता है रिपीट

करीना कपूर खान के फैशन की बात करें तो वो भले ही पटौदी के नवाब सैफ की बेगम हों लेकिन वो बार-बार एक तरह के फुटवियर से लेकर ब्लाउज़ तक रिपीट करती हैं। 

Inna Khosla
  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2019-01-03, 12:08 IST
kareena kapoor repeat fashion article

करीना कपूर खान पटौदी खानदान की बहू हैं। नवाब सैफ अली खान की बेगम यूं तो बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं लेकिन अगर उनके फैशन की बात की जाए तो वो इसे जमकर रिपीट करती हैं। ब्लाउज़ के डिज़ाइन से लेकर उनके फुटवियर तक सब रिपीट होते हैं। करीना कपूर के रिपीटिड फैशन तो आपको दिखाते ही हैं लेकिन सबसे पहले आप उनका ये वीडियो देखिये जिसमें उन्होंने अपने कपड़ों को रिपीट करने की बात को कबूला है।

 
 
 
View this post on Instagram

Fav outfit repeat! 😍👌🏻💃#whatwomenwant

A post shared by Kareena Kapoor Khan FC ۵ (@kareenakapoorteam) onJan 2, 2019 at 4:28pm PST

करीना कपूर खान के रेडियो शो में इस बार गेस्ट बनकर आए थे फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा, करीना मनीष मल्होत्रा को अपना भाई मानती हैं और फैशन से जुड़ी सारी एडवाइज़ उन्हीं से लेती हैं। दोनों ने बातें करते हुए ये बात भी रेडियो पर फैंस के साथ शेयर की कि करीना अपने आउटफिट्स को बहुत रिपीट करती हैं। हालांकि किसी सेलिब्रिटी के लिए उनके आउटफिट का रिपीट होना किसी गुनाह से कम नहीं होता लेकिन करीना ने इस ट्रेंड को बदला है।

इतना ही नहीं करीना कपूर खान ने तो अपनी शादी पर भी पुराने फुटवियर ही पहनें थे। खैर इस बारे में आपको फिर बताएंगें फिलहाल आपको बताते हैं कि वो किस तरह से बार-बार चीज़ें रिपीट करती हैं लेकिन फिर भी स्टाइलिश और ग्लैमरस ही दिखती हैं। 

करीना कपूर ब्लाउज़ के डिज़ाइन करती हैं रिपीट 

kareena repeat fashion blouse

करीना कपूर खान के पास हर स्टाइल की साड़ी और लहंगे हैं लेकिन आप ज्यादातर वो पीछे से गोल डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ या फिर अल्ट्रा रिवीलिंग ब्लाउज़ में ही नज़र आती हैं। 

Read more: नीता अंबानी के रॉयल ब्लाउज़ जो साड़ी और लहंगे के साथ लगते हैं स्टाइलिश

करीना कपूर टी-शर्ट भी करती हैं रिपीट

kareena kapoor repeat fashion t shirt

करीना कपूर खान के पास कपड़ों की कमी नहीं है लेकिन फिर भी ऐसा कई बार होता है जब वो अपने कपड़े रिपीट करती हैं। पार्टी वाले कपड़े हों या फिर केज्युल ड्रेस और टी-शर्ट बेबो सब रिपीट करती हैं। उन्हेें इस बात से फर्क नहीं पड़ता की वो पटौदी के नवाब सैफ की बेगम हैं या फिर बॉलीवुड की इतनी बड़ी हीरोइन हैं। 

करीना कपूर जूते भी करती हैं रिपीट

kareena kapoor repeat fashion shoes

वैसे तो बॉलीवुड की हर हीरोइन ट्रेंडी है और नए ट्रेंड के हिसाब से फैशन को फोलो करती हैं। इतना ही नहीं करीना जैसी हीरोइन तो फैशन की ट्रेंड सेटर हैं लेकिन फिर भी वो अपने ब्लैक लाइन वाले गोल्डन जूते कई बार रिपीट कर चुकी हैं। 

Read more: मानसून के वो फुटवियर जो पानी में जाते ही और भी स्टाइलिश दिखते हैं

करीना कपूर ग्लैमरस ड्रेस के साथ पहनती हैं बाथरुम स्लीपर

kareena kapoor repeat fashion bathroom slippers

बाथरुम स्लीपर तो हर लड़की अपने घर पर ही पहनती हैं लेकिन बॉलीवुड की फैशनिस्टा करीना कपूर खान को अपने बाथरुम स्लिपर ग्लैमरस ड्रेस के साथ पहनकर बाहर भी घूम आती हैं। 

 

करीना कपूर के ऑल टाइम फेवरेट फुटवियर

kareena kapoor repeat fashion punjabi jutti

करीना कपूर खान को पंजाबी जुत्तियां बेहद पसंद है। वो इंडियन और वेस्टर्न हर तरह के कपड़ों के साथ इसे पहनना पसंद करती हैं इतना ही नहीं वो अपनी एक ही डिज़ाइन की पंजाबी जुत्ती को अपने हर सूट और ड्रेस के साथ बार-बार रिपीट भी करती हैं। 

Recommended Video

 
Disclaimer