करीना कपूर खान पटौदी खानदान की बहू हैं। नवाब सैफ अली खान की बेगम यूं तो बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं लेकिन अगर उनके फैशन की बात की जाए तो वो इसे जमकर रिपीट करती हैं। ब्लाउज़ के डिज़ाइन से लेकर उनके फुटवियर तक सब रिपीट होते हैं। करीना कपूर के रिपीटिड फैशन तो आपको दिखाते ही हैं लेकिन सबसे पहले आप उनका ये वीडियो देखिये जिसमें उन्होंने अपने कपड़ों को रिपीट करने की बात को कबूला है।
करीना कपूर खान के रेडियो शो में इस बार गेस्ट बनकर आए थे फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा, करीना मनीष मल्होत्रा को अपना भाई मानती हैं और फैशन से जुड़ी सारी एडवाइज़ उन्हीं से लेती हैं। दोनों ने बातें करते हुए ये बात भी रेडियो पर फैंस के साथ शेयर की कि करीना अपने आउटफिट्स को बहुत रिपीट करती हैं। हालांकि किसी सेलिब्रिटी के लिए उनके आउटफिट का रिपीट होना किसी गुनाह से कम नहीं होता लेकिन करीना ने इस ट्रेंड को बदला है।
इतना ही नहीं करीना कपूर खान ने तो अपनी शादी पर भी पुराने फुटवियर ही पहनें थे। खैर इस बारे में आपको फिर बताएंगें फिलहाल आपको बताते हैं कि वो किस तरह से बार-बार चीज़ें रिपीट करती हैं लेकिन फिर भी स्टाइलिश और ग्लैमरस ही दिखती हैं।
करीना कपूर ब्लाउज़ के डिज़ाइन करती हैं रिपीट
करीना कपूर खान के पास हर स्टाइल की साड़ी और लहंगे हैं लेकिन आप ज्यादातर वो पीछे से गोल डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ या फिर अल्ट्रा रिवीलिंग ब्लाउज़ में ही नज़र आती हैं।
Read more: नीता अंबानी के रॉयल ब्लाउज़ जो साड़ी और लहंगे के साथ लगते हैं स्टाइलिश
करीना कपूर टी-शर्ट भी करती हैं रिपीट
करीना कपूर खान के पास कपड़ों की कमी नहीं है लेकिन फिर भी ऐसा कई बार होता है जब वो अपने कपड़े रिपीट करती हैं। पार्टी वाले कपड़े हों या फिर केज्युल ड्रेस और टी-शर्ट बेबो सब रिपीट करती हैं। उन्हेें इस बात से फर्क नहीं पड़ता की वो पटौदी के नवाब सैफ की बेगम हैं या फिर बॉलीवुड की इतनी बड़ी हीरोइन हैं।
करीना कपूर जूते भी करती हैं रिपीट
वैसे तो बॉलीवुड की हर हीरोइन ट्रेंडी है और नए ट्रेंड के हिसाब से फैशन को फोलो करती हैं। इतना ही नहीं करीना जैसी हीरोइन तो फैशन की ट्रेंड सेटर हैं लेकिन फिर भी वो अपने ब्लैक लाइन वाले गोल्डन जूते कई बार रिपीट कर चुकी हैं।
Read more: मानसून के वो फुटवियर जो पानी में जाते ही और भी स्टाइलिश दिखते हैं
करीना कपूर ग्लैमरस ड्रेस के साथ पहनती हैं बाथरुम स्लीपर
बाथरुम स्लीपर तो हर लड़की अपने घर पर ही पहनती हैं लेकिन बॉलीवुड की फैशनिस्टा करीना कपूर खान को अपने बाथरुम स्लिपर ग्लैमरस ड्रेस के साथ पहनकर बाहर भी घूम आती हैं।
करीना कपूर के ऑल टाइम फेवरेट फुटवियर
करीना कपूर खान को पंजाबी जुत्तियां बेहद पसंद है। वो इंडियन और वेस्टर्न हर तरह के कपड़ों के साथ इसे पहनना पसंद करती हैं इतना ही नहीं वो अपनी एक ही डिज़ाइन की पंजाबी जुत्ती को अपने हर सूट और ड्रेस के साथ बार-बार रिपीट भी करती हैं।