बॉलीवुड स्टार्स के स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक देखिये

अगर आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के स्टाइल और फैशन की दीवानी हैं तो आप उनके एयरपोर्ट लुक को भी देख लें क्योंकि सभी हीरोइन्स का अपना अलग स्टाइल है।

Inna Khosla

बॉलीवुड स्टार्स के स्टाइल की बात करें तो वो रेड कार्पेट पर हो या फिर एयरपोर्ट पर कैमरा के सामने ना सिर्फ वो स्टाइलिश पोज़ देना पसंद करते हैं बल्कि फैशन की बात करें तो वो हमेशा ही अप टू डेट रहना पसंद करते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर जब स्पोट होती हैं तो उनका लुक कितना स्टाइलिश होता है इस वीडियो में देखिये

कल्कि कोचलिन की फैशन की बात करें तो उन्हे क्वर्की स्टाइल पसंद हैं। उन्हें अपने आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करने में बेहद मज़ा आता है। वो इंडियन आउटफिट पहनें या फिर वेस्टर्न उसे स्टाइल करने का अंदाज़ उनका अलग ही होता है। 
जैकलीन फर्नांडिस chic look में ही नज़र आती हैं। एयर पोर्ट लुक की बात करें तो जैकलीन स्टाइल में रहना पसंद करती हैं आंखों में चश्मा स्टाइलिश बूट और आउटफिट वाला उनका एयरपोर्ट लुक उनके फैंस को बेहद पसंद है। 
एयरपोर्ट पर दीपिका पादुकोण को नाइट सूट में भी कई बार स्पोट किया गया है। लेकिन दीपिका पादुकोण Snnazy look में ज्यादातर स्पोट की जाती हैं। एक इंटरनेशनल फैशन आइकॉन बन चुकी दीपिका अपने स्टाइल का खास ख्याल रखती हैं। 
 
Produccer- Prabhjot Kaur
Disclaimer