Birthday Special: Fashion Icon श्रद्धा कपूर से लीजिए स्टाइल टिप्स

कॉलेज जाते हुए या फिर दोस्तों के साथ घूमते-फिरते हुए ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर से लीजिए स्टाइलिश ड्रेसेस की इंस्पिरेशन।

Saudamini Pandey

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर  3 मार्च को धूमधाम से अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं। एक्टिंग, सिंगिंग और डांसिंग में माहिर श्रद्धा कपूर अपने टैलेंट से फैन्स का दिल जीत लेती हैं। वहीं फैशन के मामले में  उनका कोई जवाब नहीं है। श्रद्धा कपूर वेस्टर्न से लेकर एथनिक लुक्स तक, हर तरह की ड्रेस को खूबसूरती से कैरी करती हैं। उनका अंदाज बेहद सिंपल, सोबर और स्टाइलिश होता है, जिसे कोई भी आसानी से कॉपी कर सकता है, यही वजह है कि यंग गर्ल्स खासतौर पर उनकी ड्रेसिंग को पसंद करती हैं। तो चलिए श्रद्धा के बर्थ डे पर देखते है उनके कुछ easy to copy looks,जिसे आप कॉलेज जाते हुए या फिर हैंगआउट के लिए आसानी से कॉपी कर सकती हैं।

Disclaimer