Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    हैप्पी बर्थडे: पार्टी में ट्रेडिशनल ड्रेसेस पहनने का है मन, तो एक्ट्रेस तमन्‍ना भाटिया से लें इंस्पिरेशन

    अगर आप ट्रेडिशनल ड्रेसेस पहनने की शौकीन हैं, तो आप एक्ट्रेस तमन्‍ना भाटिया से स्टाइलिश ट्रेडिशनल ड्रेसेस के आइडियाज ले सकती हैं।
    author-profile
    Updated at - 2021-12-21,22:11 IST
    Next
    Article
    tamannaah bhatia looks in traditional dresses

    तमन्ना भाटिया एक तेजस्वी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने बड़ी मेहनत से अपना नाम तमिल, तेलुगु और बॉलीवुड इंडस्ट्री में बनाया है। अभिनेत्री के साथ तमन्ना भाटिया एक मॉडल भी हैं, जिन्हें लोग तमन्ना के नाम से भी जानते हैं। बता दें कि अभिनेत्री तमन्ना 15 साल की उम्र से ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ गई थीं। लेकिन तमन्ना पहली बार एक अभिनेत्री के तौर फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' में नजर आई थीं। 

    यह उनकी पहली फिल्म थी, जो साल 2005 में रिलीज हुई थी। इसके बाद, तमन्ना भाटिया ने अपने करियर की शुरुआत दक्षिण भारतीय सिनेमा से की। साल 2013 में फिल्म हिम्मतवाला से उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा और उसके बाद हमशक्ल, एंटरटेनमेंट फिल्म में लोगों को दिखाई दीं।

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks)

     

    इसके बाद, उन्होंने तेलुगु, तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी काम करना शुरू कर दिया और लोगों के दिलों में राज करने लगीं। आज उनका जन्मदिन है और तमन्ना 32 साल की हो गई हैं। साथ ही, लोग उनकी एक्टिंग से लेकर उसके ड्रेसिंग सेंस के भी दीवाने हैं। अगर आप पार्टी में जाने की सोच रही हैं लेकिन आपके कोई ड्रेस समझ नहीं आ रही है, तो आप तमन्ना भाटिया से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

    तमन्ना भाटिया का स्टाइलिश गाउन 

    tamannaah bhatia gown look

    इन ड्रेसेस के अलावा आप अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए तम्मना भाटिया का ये गाउन भी सिलेक्ट कर सकती हैं। क्योंकि गाउन एक ऐसी ड्रेस है, जिसे पहनने के बाद महिलाओं का पूरा लुक बदल जाता है। आप वेडिंग में पहनने के लिए पिंक सिंपल गाउन खरीद सकती हैं। इसके अलावा, आप पिंक कलर के गाउन के साथ टीका भी पहन सकती हैं। 

    तमन्ना भाटिया का साड़ी लुक 

    tamannaah bhatia saree look

    साड़ी में महिलाएं इतनी सुंदर लगती है कि हर किसी का ध्यान उनकी ओर जाता है। अगर आप अपने लुक को कुछ डिफरेंट लुक देना चाहती हैं, तो आप तमन्ना भाटिया की तरह येलो साड़ी पहन सकती हैं। बाजार में आपको इस तरह की साड़ी की कई तरह की वैरायटी मिल जाएंगी जैसे गुजराती, राजस्थानी साड़ियां आदि। हालांकि, यह थोड़ी महंगी होती हैं लेकिन उन सभी महिलाओं को बेहद पसंद आती है, जो सिल्क, बनारसी आदि साड़ियों को इकट्ठा करना पसंद करती हैं।

    तमन्ना भाटिया का शिमरी आउटफिट 

    तमन्ना का यह शिमरी आउटफिट किसी भी पार्टी में आसानी से पहना जा सकता है। इस लुक में तमन्ना ने nikhil thampi द्वारा डिजाइन किया गया gunmetal ombre sheath dress पहना है। इस आउटफिट को वन स्लीव्स लुक दिया गया है। अपने इस लुक में तमन्ना ने casadeiofficial ब्रांड के फुटवियर पहने हैं। इस आउटफिट में तमन्ना ने नो एसेसरीज लुक रखा है। साथ ही लाइट मेकअप और हेयर में बन बनाया है।

    इसे ज़रूर पढ़ें- वेस्टर्न वियर में दिखना है स्टाइलिश, तमन्ना भाटिया के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

    तमन्ना भाटिया का गरारा लुक 

    tamannaah bhatia garara look

    तमन्ना भाटिया का यह गरारा सूट बहुत ही सिंपल और ट्रेडिशनल है, जिसे आप पार्टी में आसानी से वियर कर सकती हैं। तमन्ना का मल्टी कलर का गरारा काफी घेर का है, जिस पर उन्होंने शॉर्ट कमीज पहन रखी है। साथ ही साइड में उन्होंने गरारा के कलर का मल्टी दुपट्टा स्टाइल किया हुआ है।

    इस स्टाइलिश गरारा सूट के साथ उन्होंने ओपन हेयरस्टाइल बनाया है और लॉन्ग इयररिंग्स पहन रखे हैं। लेकिन आप इसके साथ चोटी भी बना सकती हैं। अगर आप किसी पार्टी में गरारा सूट पहनने की सोच रही हैं, तो आप तमन्ना भाटिया से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

    Recommended Video

    तमन्ना भाटिया का डिजाइनर लहंगा 

    tamannaah bhatia lehenga look

    लहंगा एक ऐसा परिधान है, जिसे हर महिला आसानी से पहन सकती है। क्योंकि लहंगे में महिलाएं ना सिर्फ स्टाइलिश लगती हैं बल्कि खूबसूरत भी नजर आती हैं। आप लहंगे को वेडिंग से लेकर पार्टी में आसानी से कैरी कर सकती हैं। अगर आप भी लहंगा पहनने की सोच रही हैं, तो आप तमन्ना भाटिया के जैसा लहंगा सिलेक्ट कर सकती हैं। 

    बता दें कि तमन्ना भाटिया का लहंगा क्रीमी कलर का है, जिसपर खूबसूरत डिजाइन बनाया गया है। (लहंगे पर 10 तरह से करें दुपट्टे को ड्रेप) साइड में अभिनेत्री ने डिजाइनर दुपट्टा भी डाल रखा है। इसके अलावा, लहंगे के साथ तमन्ना ने गले में नेकलेस पहन रखा है। साथ ही, उन्होंने खूबसूरत टीका और इयररिंग्स भी कैरी कर रखे हैं। 

    इसे ज़रूर पढ़ें- बॉलीवुड एक्‍ट्रेस तमन्‍ना भाटिया की न्यूट्रिशनिस्ट से जाने स्किन को कैसे बनाएं नेचुरल ब्‍यूटीफुल

    उम्मीद है कि आपको तमन्ना भाटिया के ये ट्रेडिशनल लुक पसंद आए होंगे। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

    Image Credit- (@Instagram) 

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi