इस वीक बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेज़ ने अपने इंडियन अवतार में हमें खूब इम्प्रेस किया है। दीपिका पादुकोण की लाइट कलर की साड़ी से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन का वाईब्रेंट रेड इंडियन आउटफिट, देखिए पूरी लिस्ट-
1कंगना रनौत

डिज़ाइनर अनुश्री रेड्डी की इस खूबसूरत ब्लू फ्लॉवर प्रिंटेड साड़ी को कंगना ने बहुत ही खूबसूरती से फ्रिल्ड स्लीव्स के ब्लाउज के साथ कैरी किया है। साड़ी पर नेट के फ्रिल्स भी बहुत अच्छे लग रहे हैं। हसीना शेख ने कंगन एक बालों का बन बनाया है जो उनके इस लुक को रॉयल टच दे रहा है। बता दें की कंगना को अमी पटेल ने स्टाइल किया है।
2दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने तो इस वीक अपनी इस व्हाइट साड़ी से सभी का दिल जीत लिया। उनकी स्टाइलिस्ट शालीना नथानी ने उनके लिए चुना राहुल मिश्रा के डिज़ाइनर कलेक्शन में से एक इस व्हाइट हैंड एम्ब्रोइडेड साड़ी को जिसे दीपिका ने लाइट गोल्डन ब्लाउज के साथ कैरी किया। साइड पार्टेड स्लीक बन के साथ गोल्डन ईयर रिंग्स और परफेक्ट मेकअप, लग रही हैं ना दीपिका बेहद सुन्दर?
3मौनी रॉय

Punit Balana की इस व्हाइट प्रिंटेड साड़ी को मौनी ने बड़े ही स्टाइलिश तरीके से मैचिंग फ्रिल्ल्ड कोर्ट स्टाइल के टॉप के साथ कैरी किया। आम्रपाली की ज्वेलरी भी मौनी के इस स्टाइलिश साड़ी के साथ बहुत अच्छी लग रही है। मेकअप आर्टिस्ट ने मल्लिका जॉली ने मौनी को परफेक्ट और subtle मेकअप टच दिया है जिसके साथ मौनी के खुले वेवी बाल बहुत अच्छे लग रहे हैं।
4 शिल्पा शेट्टी

सोनम लूथरिया की यह स्टाइलिश येलो पैंट्स-साड़ी को शिल्पा ने बहुत ही स्टाइलिश अंदाज़ से कैरी किया है। मल्टी कलर की फ्लावर एम्ब्रोइडरी से बनी इस साड़ी को शिल्पा ने गोल्डन बेल्ट और मैचिंग ट्यूब स्टाइल ब्लाउज के साथ कैरी किया है जो उनपर बहुत ही अच्छा लग रह है। शिल्पा ने संगीता बूचरा और मेनेराली स्टोर की गोल्डन ईयर रिंग्स और बैंगल्स भी इस लुक के साथ कैरी किये हैं। हाई हील्स और परफेक्ट मेकअप शिल्पा के इस लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
5वाणी कपूर

साड़ी को कैरी करने के नए नए स्टाइल सामने आए हैं और इसमें से एक है वाणी कपूर की यह प्लेन येलो साड़ी भी। अनुश्री रेड्डी के कलेक्शन में से एक इस येल्पो फ्रिल्ड साड़ी को वाणी ने लॉन्ग स्लीव्स के नेटेड ब्लाउज के साथ कैरी किया है। मोहित राय ने वाणी को स्टाइल किया है और स्मोकि आइज़ के साथ परफेक्ट मेकअप किया है Pooja Rohira Fernandes ने। नो ज्वेलरी के साथ इस साड़ी को कैरी करने का फैसला भी काफी सही है।
6डेज़ी शाह

डेज़ी शाह की ये ब्लैक फ्रिल्ड साड़ी भी हमें बहुत पसंद आई। तृषा जानी ने डेज़ी को स्टाइल किया है। ब्लैक एंड गोल्डन स्ट्रिप स्टाइल के ब्लाउज के साथ डेज़ी की ये सिंपल गोल्डन बॉर्डर की साड़ी काफी अच्छी लग रही है। रितिका ने डेज़ी के हेयर्स को सेट किया है, सिंपल पोनी टेल डेज़ी पर काफी सूट हो रहा है। सिंपल गोल्डन रिंग स्टाइल के एअरिंग्स और परफेक्ट मेकअप में डेज़ी का यह लुक बहुत ही अच्छा लग रहा है।
7ऐश्वर्या राय बच्चन

मनीष मल्होत्रा के इस वाईब्रेंट रेड आउटफिट में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं। रेड अंड गोल्डन के बॉर्डर के इस लहंगा स्टाइल सरारा के साथ रेड एंड गोल्डन वर्क की कुर्ती बहुत ही अच्छी लग रही है। लॉन्ग गोल्डन झुमके और लाइट मेकअप के साथ ऐश्वर्या के खुले स्ट्रेट बाल बहुत अच्छे लग रहे हैं।