Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Best Looks Of The Week: दीपिका, प्रियंका के गाउन और शिल्पा, जाह्नवी की बॉडी फिट ड्रेस

    इस वीक हमें बेस्ट लुक्स की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण के खूबसूरत फ्रिल्ड फ्लॉवरी ड्रेस से लेकर शिल्पा शेट्टी, जाह्नवी कपूर की बॉडी फिट श...
    author-profile
    • Shikha Sharma
    • Editorial
    Published - 15 Feb 2019, 17:34 ISTUpdated - 15 Feb 2019, 20:13 IST
    body fit dress these are the best looks of the week main

    इस वीक हमें बेस्ट लुक्स की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण के खूबसूरत फ्रिल्ड फ्लॉवरी ड्रेस से लेकर शिल्पा शेट्टी, जाह्नवी कपूर की बॉडी फिट शायनी ड्रेस तक सब कुछ मिला। एक से बढ़कर एक लुक में ये सभी एक्ट्रेसेज़ बेहद खूबसूरत लग रही हैं, देखिए पूरी लिस्ट-

    1प्रियंका चोपड़ा

    body fit dress these are the best looks of the week priyanka chopra

    प्रियंका चोपड़ा हाल ही में Vivienne Westwood की खूबसूरत ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखाई दीं। शायनी पिंक और ग्रीन फ्लावर प्रिंटेड हाई थाई स्लिट के इस ड्रेस में प्रियंका बेहद खूबसूरत लग रही थीं। Mimi Cuttrell ने प्रियंका को और Ted Gibson ने उनके हेयर को स्टाइल किया है। सबरीना द्वारा किया गया परफेक्ट मेकअप और प्रियंका के गोल्डन हील्स भी हमें बहुत अच्छे लगे।

    2दीपिका पादुकोण

    body fit dress these are the best looks of the week deepika padukone

    गौरी एंड ननिका की इस बेहद खूबसूरत लाइट फ्लावर प्रिंटेड पिंक जोर्जेट फ्लोर लेंथ ड्रेस में दीपिका बहुत ही सुन्दर लग रही हैं। फ्रिल्स और नैक स्टाइल भी काफी अच्छा लग रहा है। शलीना नथानी ने दीपिका को स्टाइल किया है। मेस्सी बन, पिंक शेड की लिपस्टिक और परफेक्ट मेकअप... दीपिका का यह लुक बहुत ही सुन्दर है।

    3काजोल

    body fit dress these are the best looks of the week kajol

    ब्रेन labourjoisie के खूबसूरत कलेक्शन में से एक इस येलो कलर की प्लेन फ्रिल ड्रेस में काजोल बहुत ही स्टाइलिश लग रही हैं। सपना मेहता की ज्वेलरी में से काजोल ने चुना यह राउंड शेप्ड मल्टी-कलर्ड एअरिंग्स  जो इस आउटफिट के साथ बहुत अच्छी लग रही हैं। लाइट स्मोकी आइज़ और परफेक्ट मेकअप के साथ मेस्सी बन काजोल पर बहुत सूट हो रहा था।

    4प्रीति ज़िंटा

    body fit dress these are the best looks of the week preity zinta

    Monique Lhuillier की इस मल्टी लेयर्ड और मल्टी फ्रिल की रेड ड्रेस में प्रीति जिंटा बहुत ही सुन्दर लग रही हैं। इस लॉन्ग गाउन को उन्होंने Versace के ब्लैक बेल्ट के साथ कैरी किया। Leepakshi Ellawadi ने प्रीति को स्टाइल किया है, स्ट्रेट हेयर्स और Rosy Pink शेड का मेकअप भी प्रीति पर बहुत अच्छा लग रहा है।

    5करिश्मा कपूर

    body fit dress these are the best looks of the week karishma kapoor

    व्हाइट कलर को कैरी करना आसान नहीं है, इसके साथ या तो परफेक्ट कॉन्ट्रास्ट चाहिए होता है या फिर इसे बेहद स्टाइलिश तरीके से कैरी करना होता है और करिश्मा कपूर ने Tony Ward के इस बॉडी फिट हाई थाई स्लिट के फ्लोर लेंथ गाउन क बहुत ही स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। सिल्वर हील्स और परफेक्ट टाइट हाई बन इस लुक को और अच्छा बना रहा है।

    6जाह्नवी कपूर

    body fit dress these are the best looks of the week main

    तान्या घर्वी ने इस वीक जाह्नवी कपूर को बहुत ही खूबसूरती से स्टाइल किया है। डिज़ाइनर Yousef Aljasmi के इस सिल्वर बॉडी फिट हाई नैक और थाई हाई स्लिट के फ्लोर लेंथ गाउन में जाह्नवी बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रही हैं। गहना ज्वेलर्स की डायमंड इयर रिंग और साइड पार्टेड वेवी हेयर्स जाह्नवी के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।

    7शिल्पा शेट्टी

    body fit dress these are the best looks of the week shilpa shetty

    शायनी गोल्डन रंग के इस बॉडी फिट ड्रेस को शिल्पा से अच्छा कोई कैरी नहीं कर सकता। Julien Macdonald की इस ड्रेस का बेस्ट पार्ट है इसके कट आउट्स। वेस्ट कट आउट और शोल्डर कट आउट को शिल्पा ने बहुत स्टाइलिश अंदाज़ में कैरी किया है। हाई थाई स्लिट के इस आउटफिट को शिल्पा ने गोल्डन मैट टच के हील्स के साथ कैरी किया। साइड पार्टेड स्ट्रेट हेयर और परफेक्ट मेकअप भी बहुत अच्छा लग रहा है।