Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    बेस्ट लुक्स ऑफ द वीक में शामिल है आलिया और सोनम का वेडिंग लुक और प्रियंका का रेड कार्पेट लुक

    बेस्ट लुक्स ऑफ़ द वीक की इस लिस्ट में इस बार एक तरफ है आलिया भट्ट और सोनम कपूर का साड़ी लुक, वहीं दूसरी तरफ है प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरत ब्लैक ड्रेस जो ...
    author-profile
    • Shikha Sharma
    • Editorial
    Published - 01 Mar 2019, 19:46 ISTUpdated - 01 Mar 2019, 20:03 IST
    best look of the week kriti priyanka main

    बेस्ट लुक्स ऑफ़ द वीक की इस लिस्ट में इस बार एक तरफ है आलिया भट्ट और सोनम कपूर का साड़ी लुक, वहीं दूसरी तरफ है प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरत ब्लैक ड्रेस जो उन्होंने ऑस्कर पार्टी के लिए चुनी था। इसके अलावा कृति सनोन, परिणीति चोपड़ा और दिया मिर्ज़ा ने हमें अपने सिंपल और स्टाइलिश लुक से भी इम्प्रेस किया। देखिए पूरी लिस्ट-

    1आलिया भट्ट

    Image courtesy: Instagram.com (@stylebyami)
    best look of the week alia bhatt

    आलिया इस वीक अपनी बेस्ट फ्रेंड देविका अडवाणी की शादी में गई थीं और इस ख़ास दिन के लिए उन्होंने चुनी मनीष मल्होत्रा के खूबसूरत कलेक्शन में से एक यह ब्लू साड़ी। वैसे यह एक हैवी फ्रिल के plazo पैंट्स की साड़ी है, जिसे आलिया ने इंडियन लुक देते हुए मैचिंग ब्लू के साथ कैरी किया। अमी पटेल ने इन्हें स्टाइल किया है। आलिया का मिडल पार्टेड हेयरस्टाइल और मेकअप भी हमें बहुत अच्छा लगा।


    2सोनम कपूर

    Image courtesy: Instagram.com (@anamikakhanna.in)
    best look of the week sonam kapoor

    सोनम कपूर बॉलीवुड की फैशनिस्ता हैं और उनक हर लुक इसका सबूत देता है कि वो किसी भी लुक को बहुत ही स्टाइलिश तरीके से कैर कर सकती हैं। हाल ही में उन्होंने अनामिका खन्ना के साटन क्रीम कलर के खूबसूरत फ्लॉवर एम्ब्रोइडेड पैच की इस साड़ी को कैरी किया, जो उन पर बहुत ही अच्छी लग रही थी। आम्रपाली की ज्वेलरी और परफेक्ट मेकअप भी इस लुक को सुन्दर बना रहा है।

    3शिल्पा शेट्टी

    Image courtesy: Instagram.com (@theshilpashetty)
    best look of the week shilpa shetty

    नीतू रोहरा के कलेक्शन में से एक इस रेड फ्रिल बॉर्डर की साड़ी में शिल्पा बहुत ही सुन्दर लग रही हैं। रेड एंड गोल्डन टॉप और उसपर Curio Cottage की गोल्डन बेल्ट शिल्पा के इस इंडियन लुक को स्टाइलिश बना रहा है। आम्रपाली का गोल्डन नैकलेस और परफेक्ट हेयरस्टाइल भी शिल्पा पर बहुत सूट हो रहा है।

    4प्रियंका चोपड़ा

    Image courtesy: Instagram.com (@eliesaabworld)
    best look of the week priyanka chopra

    ब्लैक मैट और ब्लैक नेटेड ड्रेस में प्रियंका का यह रेड कार्पेट लुक बहुत ही खूबसूरत है। बता दें कि यह ड्रेस एली साब के Haute Couture कलेक्शन में से एक है। डायमंड ईयर रिंग्स और ब्लैक स्मोकी आइज़ के साथ मिडल पार्टेड हेयर बन प्रियंका पर बहुत अच्छा लग रहा है।

    5कृति सेनन

    Image courtesy: Instagram.com (@sukritigrover)
    best look of the week kriti sanon

    कृति सनोन इन दिनों अपनी आने वाली फ़िल्म 'लुका छिपी' के प्रमोशन में लगी हुई हैं और इस दौरान एक से बढ़कर लुक में नज़र आ रही थीं, जिसमें से एक था यह ग्रीन सूट पैंट। Deme Love ब्रैंड के इस आउटफिट का यह कलर कृति पर बहुत अच्छा लग रहा है। Aldo की हील्स, और परफेक्ट हेयर्स भी कृति के लुक का हिस्सा हैं। सुकीर्ति ग्रोवर ने कृति को स्टाइल किया है।
     

    6परिणीति चोपड़ा

    Image courtesy: Instagram.com (@sanjanabatra)
    best look of the week parineeti chopra

    मैचिंग सूट पैंट्स के इस ट्रेंड को परिणीति ने भी फॉलो किया है और यह उन पर बहुत अच्छा लग रहा है। संजना बत्रा ने परिणीति को स्टाइल किया है। रेड वाईब्रेंट कलर के इस मैचिंग थ्री पीस सूट के साथ परिणीति ने नो मेकअप और नो ज्वेलरी लुक अपनाया जो उन पर बहुत अच्छा लग रहा है।

    7दिया मिर्ज़ा

    Image courtesy: Instagram.com (@diamirzaofficial)
    best look of the week dia mirza

    दिया मिर्ज़ा ने भी इस वीक हमें अपने सिंपल और स्टाइलिश लुक से इम्प्रेस किया है। ब्लू कॉटन वाइड लेंथ के इस जम्प सूट में दिया बहुत ही अच्छी लग रही हैं। इस रेग्युलर लुक को भी दिया ने बहुत ही अच्छी तरह कैरी किया है। ब्लू पंप्स, लाइट मेकअप और खुले बाल... दिया बहुत ही सुन्दर लग रही हैं।