कोई बड़ा फंक्शन हो या शादी, लहंगा पहनना तो लगभग सभी महिलाओं को पसंद होता है, लेकिन बात जब अपनी खुद की बहन की शादी की आती है तो लड़कियां काफी एक्साइटड नजर आती हैं। ज्यादातर लड़कियां अपनी बहन की शादी की शादी के लिए हैवी से हैवी लहंगा चुनती हैं। इसके लिए वे इंटरनेट से लेकर ऑफलाइन मार्केट तक सभी जगह को छान लेती हैं। बता दें कि अभी हाल ही में लैक्मे फैशन वीक 2022 हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस तथा मॉडल्स ने एक से बढ़कर एक लहंगा लुक कैरी किए हैं। अगर आप भी अपनी बहन की शादी के लिए लहंगा खरीदना चाहती हैं और डिजाइन को चुनते समय काफी कंफ्यूज हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको दिखाने वाले हैं लहंगे के कुछ लेटेस्ट डिजाइन।
फ्लोरल वर्क लहंगा
आजकल बैज कलर काफी चलन में है। ऐसा लहंगा दिन के फंक्शन के लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह का डिजाइन आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक के बीच में मिल जाएगा। इस पर बने ये फूलों का डिजाइन काफी सोबर लुक दे रहा है। बालों के लिए आप ओपन हेयर स्टाइल में कोई ब्रैड चुन सकती हैं। साथ ही बचे हुए बालों को आप कर्ल्स कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : अपनी शादी के दिन रॉयल लुक पाने के लिए इन पासा डिजाइन्स से लें इंस्पिरेशन
मल्टी कलर लहंगा
यूनिक और क्लासी ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरीके का डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। ऐसे डिजाइन के साथ आप ब्लाउज के लिए वेस्टर्न स्टाइल डिजाइन चुनें ताकि आपका लुक सबसे क्लासी और हटके नजर आए। हेयर स्टाइल के लिए आप स्लीक स्टाइल में ओपन हेयर को चुन सकती हैं। साथ ही ज्वेलरी के लिए आप हैवी इयररिंग्स को चुन सकती हैं। ऐसा डिजाइन आपको मार्केट में करीब 5000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें : हेवी मांग टीका सेट करने के स्टाइलिंग टिप्स
जरकन वर्क लहंगा
हैवी और क्लासी डिजाइन कैरी कर सकती हैं तो आप इस तरह का आइवरी कलर का लहंगा चुन सकती हैं। ऐसा लहंगा आपको मार्केट में करीब 5000 रुपये से लेकर 9000 रुपये तक के बीच में मिल जाएगा। मेकअप के लिए पिंक कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों के लिए आप ओपन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। ऐसी ऑउटफिट के साथ ओपन हेयर स्टाइल काफी खूबसूरत नजर आएगा।
इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये बहन की शादी के लिए लहंगे के ये लेटेस्ट डिजाइन पसंद आए हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।