इस सप्ताह किसी ने वेस्टर्न ड्रेस पहनी तो किसी ने इंडियन ड्रेस... लेकिन सबने अपने फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा। लेकिन इस सप्ताह सबकी ड्रेस देखने के बाद हमें यह कहना होगा कि अब बॉलीवुड में फैशन के मामले में नई चीजें ट्राय नहीं हो रही हैं तो वहीं दूसरी ओर यह भी कहना होगा कि ये बॉलीवुड ऐक्ट्रेसेस वही पहनती हैं जो उन पर काफी फबता है।
प्रियंका चोपड़ा को हमारी तरफ से शुक्रिया जिन्होंने इस सप्ताह हमें बेस्ट फैशन moments दिए और अब इस आर्टिकल में उन पर नजर डालते हैं जो इस स्पताह हमलोगों का ध्यान खींची।
ये तो कहने की जरूरत नहीं कि निमरत कौर के अपने फैशन rules हैं और वह उसमें काफी amazing भी लगती हैं। फैशन के मामले में वह हमेशा हर किसी की उम्मीदों में खरी उतरती हैं। ऋद्धि मेहरा के इस ड्रेस में निमरत काफी सिम्पल लुक कैरी की हुई हैं जिसमें वह बेहद stunning लग रही हैं।
हमारा फैसला- सभी बेस्टर्न ड्रेसेस में से निमरत के इस traditional साड़ी लुक के लिए हम उन्हें 9/10 देंगे।
सही मायनों में कंगना ही हैं जो एक्सपेरिमेंट करती हैं और रिस्क लेती हैं। ना केवल फिल्मों के मामले में बल्कि फैशन के मामले में भी हमेशा कुछ नया ट्राय करती रहती हैं। हाल ही में कंगना एकता कपूरे के वेब सीरिज में नजर आई। कंगना ने ब्लैक रंग की आउटफिट पहनी थी। उन्होंने अपने लुक के लिए काफी मेहनत की थी लेकिन उनका लुक थोड़ा बोरिंग रहा।
हमारा फैसला- कंगना सही मायनों में फैशन क्वीन है और जिस तरह से उन्होंने टॉम फॉर्ड की इस ब्लैक ड्रेस को पहना वैसे कोई नहीं पहन सकता। We wish कि ड्रेस थोड़ी सी interesting होती। हम इनके इस लुक के लिए 5/10 देंगे।
फैशन ही एक कारण है जो नेहा धूपिया को हमेशा खबरों में रखता है। नेहा कभी भी खराब ड्रेस नहीं पहनतीं और हमेशा gorgeous लगती हैं। हाल ही में हुए दिल्ली के फंक्शन में इन्होंने सब्यसाची की डिज़ाइन की हुई ड्रेस पहनी।
हमारा फैसला- हमारा मानना है कि नेहा उन कुछ Bollywood divas में से है जो किसी भी तरह की ड्रेस को काफी स्टाइल से कैरी कर सकती हैं। हम इन्हें 7.5/10 देते हैं।
बॉलीवुड में अगर किसी की ड्रेस हमेशा बेस्ट रहती है तो वह है-पूजा हेगड़े। आप भी इनकी यह इमेज देखेंगी तो यह मानेंगी। चाहे gown हो या साड़ी या फिर पैंट-सूट, पूजा हर तरह की ड्रेसेस काफी कॉन्फीडेंट तरीके से कैरी करती हैं। इस रेड ट्रेडिशनल अवतार में वह काफी सुंदर लग रही हैंं।
हमारा फैसला- कोई फर्क नहीं पड़ता कि पूजा ने कितने gowns पहने हैं, वो हर तरह के pieces में interesting लगती हैं। इस ड्रेस में हम पूजा को 7.5/10 देंगे।
जब ये दो नाम साथ में लिए जाते हैं तो काफी amazing sound महसूस होता है। एक फैशन स्टार है तो दूसरा legendary designer। ऐसा लगता है कि दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं। जब ऐशवर्या राय ने मनीष मल्होत्रा का यह लेटेस्ट डिज़ाइन पहना तो उनका लुक देखने लायक था। हमें तो उनका यह ensemble काफी अच्छी पसंद लगी।
हमारा फैसला- इनके इस stunning लुक के लिए हम इन्हें 6/10 देंगे।