Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    अलिया के ऑरेंज जैकेट से लेकर दीपिका के All-Black अवतार तक, ये हैं इस सप्ताह के बेस्ट एयरपोर्ट लुक्स

    इस सप्ताह हमने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया करीना कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण जैसी कई अभिनेत्रियों को और ये हैं इस सप्ताह के बेस्ट एअरपोर्ट लुक्स-  
    author-profile
    • Shikha Sharma
    • Her Zindagi Editorial
    Published - 03 Sep 2018, 18:01 ISTUpdated - 04 Sep 2018, 12:37 IST
    airport loof of this wk main

    बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ जहां भी जाते हैं इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि वो कैसे लग रहे हैं। अब वो भले ट्रेवलिंग ही क्यों ना कर रहे हों। इस सप्ताह हमने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया करीना कपूर, अलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण जैसी कई अभिनेत्रियों को और ये हैं इस सप्ताह के बेस्ट एयरपोर्ट लुक्स-

    1दीपिका पादुकोण

    airport loof of this wk inside

    दीपिका का All Black अवतार हमें बहुत पसंद आया। ब्लैक टैंक टॉप के साथ ब्लैक एंकल-लेंथ ट्राऊज़र को दीपिका ने व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक विंटेज सनग्लासेज़ के साथ कैरी किया है। हाथ में ब्लैक स्लिंग बैग और लाइट कलर्ड डेनिम जैकेट भी उनके हाथ में नज़र आया। लाइट लिपस्टिक और खुले वेवी हेयर्स दीपिका के इस लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना रहे हैं।

    2अलिया भट्ट

    airport loof of this wk inside

    आलिया भट्ट का यह एयरपोर्ट लुक स्टाइलिश भी है और काफी कूल भी। व्हाइट टॉप और ब्लू जीन्स को अलिया ने Prada के ब्राइट ऑरेंज जैकेट के साथ बड़ी ही खूबसूरती से कैरी किया। इस लुक का बेस्ट पार्ट है High-Knee के ब्लैक बूट्स! साथ ही आलिया का Gucci का बेल्ट बैग भी काफी अच्छा लग रहा है।

    3अनुष्का शर्मा

    airport loof of this wk inside

    अनुष्का शर्मा ने एयरपोर्ट लुक को बहुत कम्फर्ट टच दिया है। पिंक पैंट्स और व्हाईट प्रिंटेड टी शर्ट के साथ उन्होंने सिंपल फ्लैट सैंडल्स पहनी हैं। अपने ब्राउन शॉर्ट हेयर को उन्होंने मिडल पार्टेड रखा है और साथ में सिंपल ब्लैक बैग! अनुष्का का यह अवतार सिंपल भी है और ट्रेवलिंग के लिए कम्फर्टेबल भी।

    4जैकलिन फर्नांडिस

    airport loof of this wk inside

    रेट्रो लुक को मॉडर्न तरीके से कैसे कैरी किया जा सकता है यह आप जैकलिन फर्नांडिस के इस एअरपोर्ट लुक में साफ़ देख सकते हैं। Balmain के ब्लैक स्लीवलेस टी शर्ट को जैकलिन ने Shaft Jeans के वाइड-लेग वाले मैरून कलर के जीन्स के साथ कैरी किया है। Balmain के पाउडर ब्लू कलर के बैग के साथ उन्होंने अपने हाथ में Dolce & Gabbana के रोज़ प्रिंट जैकेट भी लिया है।

    5करीना कपूर ख़ान

    airport loof of this wk inside

    व्हाइट मैक्सी ड्रेस के सिंपल से लुक को अगर कोई एयरपोर्ट लुक के लिए चुन सकता है तो वो सिर्फ करीना कपूर ख़ान ही है। करीना ने इस ड्रेस को ऑफ-व्हाइट स्ट्रिप प्रिंट के जैकेट के साथ कैरी किया है। ब्लैक सनग्लासेज़ के साथ करीना ने लाइट पिंक लिप ग्लॉस लगाया है और उनके ग्रे स्नीकर्स इस लुक को परफेक्ट बना रहा है।

    6जाह्नवी कपूर

    airport loof of this wk inside

    जाह्नवी कपूर ने अपनी फ़िल्म ‘धड़क’ के लुक को पर्सनल लाइफ में भी कैरी कर लिया है। हाल ही में वो एयरपोर्ट पर इस लेवेंडर कलर के इस खूबसूरत एम्ब्रोइडेड अनारकली सूट में नज़र आई। फ्लोरल प्रिंट के इस सूट के साथ प्लेन दुपट्टा भी कैरी किया है। इस लुक को मैच करते हुए उन्होंने Oxidise इयरिंग भी पहनी हैं। खुले बाल और जाह्नवी का नो-मेकअप लुक काफी अच्छा लग रहा है।

    7परिणीति चोपड़ा

    airport loof of this wk inside

    वाइड एंकल लेंथ के डेनिम के साथ परिणीती चोपड़ा ने ब्लैक टॉप और ब्लैक प्रिंट्स के व्हाइट जैकेट को बहत ही स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। स्लिपर्स और खुले बाल भी इस लुक के साथ काफी कम्फर्ट टच देते हुए दिखाई दे रहे हैं। और उनके स्टाइलिश सनग्लासेज़ को आप नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते!