• ENG | தமிழ்
  • Login
  • Search
  • Close
    चाहिए कुछ ख़ास?
    Search

Trendy Blouse Designs: Durga Puja के लिए बंगाली साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज चुनें, दिखें गॉर्जियस

 Saree Styling Tips: साड़ी को स्टाइल करने के लिए कई तरीके होते हैं।
author-profile
Published -29 Sep 2022, 18:25 ISTUpdated -29 Sep 2022, 18:39 IST
Next
Article
bengali saree blouse design

साड़ी पहनना हर महिला को पसंद होता है। इसके लिए महिलाएं तरह-तरह के ब्लाउज के डिजाइन चुनती हैं ताकि उनका लुक साड़ी के साथ सही तरीके से मैच करने लगे। अगर बात दुर्गा पूजा कि करें तो महिलाएं इस त्यौहार के लिए काफी तरह की तैयारियां करती नजर आती हैं।

मेकअप से लेकर साड़ी के डिजाइन तक वे सभी चीजों के लिए लेटेस्ट और ट्रेंडी चीजें ही खरीदन और स्टाइल करना पसंद करती हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि लाल बॉर्डर वाली सफेद साड़ी के साथ आप किस तरीके से ब्लाउज को कस्टमाइज करवा सकती हैं ताकि आप दिखें बेहद गॉर्जियस।

बैक नेक के लिए ये डिजाइन है बेस्ट (Back Neck Blouse Design For Bengali Saree)

Back Neck Blouse Design For Bengali Saree

इस तरह की साड़ी देखने में बेहद सिंपल होती है। इसलिए आप बैक नेक के लिए हाथों से बनी एम्‍ब्रॉयडरी वर्क वाला ब्लाउज चुन सकती हैं। यह ब्लाउज देखने में बेहद खूबसूरत दिखाई देता है। ऐसे ब्लाउज के साथ आप हेयर स्टाइल के लिए बन हेयर स्टाइल को चुनें। साथ ही बन हेयर स्टाइल को सजाने के लिए आप ताजे गजरों का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपका लुक बेहद गॉर्जियस दिखाई देने लगेगा।

इसे भी पढ़ें : फ्लोरल ब्लाउज को स्टाइल करते समय इन बातों का रखें ख्याल

इस तरह से चुनें स्लीव्स का डिजाइन (Blouse Sleeves Design For Bengali Saree)

Blouse Sleeves Design For Bengali Saree

अगर आपकी पहनी हुई साड़ी कॉटन की है तो आप इस तरीके से अपने ब्लाउज की स्लीव्स को कस्टमाइज करवा सकती हैं। पफ स्टाइल स्लीव्स देखने में बेहद स्टाइलिश और क्लासी दिखाई देता है। इस तरह का ब्लाउज आप रेडीमेड भी खरीद सकती हैं। ऐसा ब्लाउज आपको मार्केट में करीब 500 रुपये से लेकर 700 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। साथ ही आप इसे और स्टाइलिश बनाने के लिए गोटा-पट्टी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : ऐसे करेंगी बंगाली साड़ी को स्टाइल तो दिखेंगी एलिगेंट

ऐसे चुनें फ्रंट नेक डिजाइन (Front Neck Blouse Design For Bengali Saree)

Front Neck Blouse Design For Bengali Saree

अगर आप बैक नेक के लिए हैवी वर्क वाला डिजाइन चुन रही हैं तो फ्रंट के लिए सिंपल डिजाइन को ही चुनें। फ्रंट के लिए आप बोट नेक डिजाइन को चुन सकती हैं। अगर आप स्लीवलेस ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो आप इसे भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप ज्वेलरी के लिए हैवी इयररिंग्स को चुनें ताकि आपका लुक फैंसी के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखाई दें।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये बंगाली साड़ी के साथ ब्लाउज को स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

 साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

 

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Her Zindagi
Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।