किसी भी आउटफिट को कैरी करने का सबका अपना तरीका होता है लेकिन कई बार हमारे बॉलीवुड सेलेब्स भी इसमें फेल भी हो जाते हैं। फैशन को हर इंसान अपनी तरह से देखता है और सेलेब्स का अंदाज इस मायने में और भी जुदा होता है। सेलेब्स से उम्मीद की जाती है कि वे हमेशा अपने बेस्ट लुक में नजर आएं, लेकिन कई बार उनकी ड्रेसेस बहुत ज्यादा अपीलिंग नहीं लगतीं। इस हफ्ते भी कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की ड्रेसेस में वह बात नजर नहीं आई, जो उनसे एक्सपेक्ट की जाती है। तो ये हैं इस सप्ताह के वर्स्ट ड्रेस्ड सेलेब्स की लिस्ट।
1अनुष्का शर्मा

डेनिम इन दिनों फ़ैशन की दुनिया में काफी ट्रेंड कर रहा है। लेकिन, Tip-to-toe डेनिम लुक ज्यादा अच्छा नहीं लगता। NUSH ब्रैंड के इस डेनिम लुक को कुछ लगा कलर के साथ भी कैरी किया जा सकता है। बालों के साथ भी अनुष्का कुछ ऐक्स्परिमेंट कर सकती थीं।
2सोनाक्षी सिन्हा

मोहित राय द्वारा स्टाइल किये गए इस फ्लॉवर प्रिंटेड ड्रेस में सोनाक्षी सिन्हा कुछ ख़ास नहीं लग रहीं। ब्लैक वेस्ट बेल्ट के साथ सोनाक्षी ने इस ड्रेस को न्यूड सैंडल्स के साथ कैरी किया है, अगर इसके साथ वो मैचिंग बूट्स पहनती तो ज्यादा अच्छा लगता। फ्लावर प्रिंट्स भी कुछ ओवर लग रहे हैं।
3राधिका आप्टे

राधिका आप्टे भले ही अपने लुक के साथ एक्स्परिमेंट करती रहती हों, मगर कभी-कभी वो कमाल दिखाने में बेअसर भी साबित होती हैं। ग्रीन ऑफ शोल्डर टॉप और हाई वेस्ट पैंट्स में राधिका ठीक-ठाक ही लग रही हैं। इस ऑउटफिट को राधिका किसी और कलर के साथ कॉन्ट्रास्ट मैच भी कर सकती थीं।
4ईशा गुप्ता

STARCH लेबल के हाई नैक लेस वाले व्हाइट शर्ट और H&M के हाई वेस्ट ब्लैक पेंट का यह कॉम्बिनेशन हमें बिल्कुल पसंद नहीं आया । हाई नैक के शर्ट के बदले यह एक नॉर्मल फॉर्मल शर्ट होता तो ईशा का यह लुक ज्यादा अच्छा लगता।
5भूमि पेडनेकर

इस सप्ताह की वर्स्ट ड्रेस की लिस्ट में भूमि पेडनेकर का भी नाम है। भूमि हाल ही में हमें TANIEYA KHANUJA की इस ड्रेस में नज़र आई। व्हाइट प्लेन आउटफिट एक साथ रेड फ्लावर प्रिंट काफी जंच रहा है। लेकिन इस ड्रेस के नेक डिजाइन के साथ इसका कोल्ड शोल्डर डिजाइन बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा। यह ड्रेस अगर ऑफ शोल्डर होती तो अच्छी लगती। हालांकि वरुण रहेजा की इयरिंग्स काफी प्यारी लग रही हैं और भूमि का मेकअप भी परफेक्ट है।
6स्वरा भास्कर

विधि राम्बिया ने स्वरा को स्टाइल किया ब्रैंड DOT के इस बेहद सिंपल और ओवर फ्रिल्ड इंडियन ड्रेस के साथ। आम्रपाली के गोल्डन इयरिंग्स अच्छे हैं, मगर हमें अपराजिता तूर के फुटवियर भी कुछ ख़ास अच्छे नहीं लगे। इन सबके अलावा स्वरा के मेकअप में भी फिनिशिंग नज़र नहीं आई।
7कोंकणा सेन शर्मा

वाइड डेनिम जीन्स के साथ व्हाइट कलर का टॉप अच्छा कॉम्बिनेशन है, मगर इसकी स्लीव्स का भी वाइड होना सही नहीं है। कोंकणा सेन शर्मा ने यह कॉम्बिनेशन ही कैरी किया था। शर्ट स्टाइल का यह टॉप बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा।