Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    'अनुपमा' टीवी सीरियल की काव्या यानि मदालसा चक्रवर्ती के 10 ट्रेडिशनल लुक देखें

    टीवी सीरियल अनुपमा फेम एक्ट्रेस मदालसा चक्रवर्ती की तरह पाना चाहती हैं ट्रेडिशनल लुक, तो जरूर देखें उनकी ये 10 तस्‍वीरें। 
    author-profile
    Published - 30 Dec 2021, 13:43 ISTUpdated - 30 Dec 2021, 13:58 IST
    madalsa  chakraborty  red saree

    टीवी सीरियल अनुपमा में काव्‍या का दमदार किरदार निभा रहीं मदालसा चक्रवर्ती शो में काफी फैशनेबल नजर आती हैं। सीरियल में उनके लुक्स को काफी पसंद किया जा रहा है। महिला दर्शक भी मदालसा के स्टाइलिश अंदाज की फैन बन चुकी हैं। वैसे मदालसा असल जिंदगी में भी बेहद फेशनेबल हैं। आज हम आपको उनके 10 ट्रेडिशनल लुक दिखाएंगे, जिन्‍हें आप बेहद आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं।  

    इसे जरूर पढ़ें: टीवी सीरियल 'अनुपमा' की 'काव्‍या' मदालसा शर्मा के बारे में जानें रोचक तथ्‍य

    1शरारा कुर्ता लुक

    madalsa  m  chakraborty

    इस तस्‍वीर में मदालसा ने आइस ब्लू कलर का डिजाइनर शरारा कुर्ता पहना है। इस आउटफिट में महीन एंब्रॉयडरी की गई है और कुर्ते की एक्स्ट्रा लार्ज स्‍लीव्‍स इसे और भी स्टाइलिश बना रही हैं। इस तरह का शरारा कुर्ता आप भी अपने लिए डिजाइन करवा सकती हैं। 

    2गोल्‍डन लहंगा

    madalsa  mithun  chakraborty

    आजकल गोल्डन लहंगा काफी ट्रेंड में है। मदालसा ने भी इस तस्‍वीर में गोल्डन लहंगा पहना हुआ है और साथ में रेड नेट का दुपट्टा कैरी किया है, जो लहंगे को और भी ज्यादा ग्रेसफुल बना रहा है। अगर आप भी गोलडन लहंगा कैरी कर रही हैं , तो उसके साथ कुंदन वर्क या मोतियों से डिजाइन की गई ज्वेलरी ही पहनें। 

    3कॉटन सिल्क साड़ी

    madalsa  sharma  chakraborty

    अगर आपको कॉटन सिल्क साड़ी पहननी है तो आप मदालसा के इस साड़ी लुक से आइडिया लेकर, लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। अगर आपके पास साड़ी से मैच करता हुआ ब्‍लाउज नहीं है तो आप मदालसा की तरह गोल्‍डन ब्रोकेड फैब्रिक से बना ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। 

    इसे जरूर पढ़ें: ये 6 एक्ट्रेसेस ठुकरा चुकी हैं 'अनुपमा' का किरदार

    4ब्रोकेड लहंगा

    is  madalsa  sharma  married

    अगर आप लाइट वेट लहंगे की तलाश में हैं तो मदालसा की यह तस्‍वीर जरूरी देखें। इस तस्‍वीर में मदालसा ने ग्रीन ब्रोकेड फैब्रिक से तैयार लहंगा पहना है। इस लहंगे के साथ उन्होंने येलो सिल्क का दुपट्टा पहना है।

    5पिंक लहंगा

    madalsa  chakraborty  wikipedia

    अगर आपकी जल्द ही शादी होने वाली है और आप अपनी शादी में कुछ डिफरेंट लुक चाहती हैं, तो मदालसा की तरह आप पिंक कलर का फिश कट लहंगा पहन सकती हैं और लहंगे के साथ ग्रीन एमराल्ड ज्वेलरी पहन कर थोड़ा कंट्रास्‍ट लुक पा सकती हैं। 

    6प्लाजो पैंट और कुर्ता

    madalsa  chakraborty  suit

    आजकल मिक्स एंड मैच का जमाना है और आमतौर पर हर महिला अलग-अलग कुर्ते के साथ अलग-अलग बॉटम पहनने का शौक रखती हैं। इस तस्‍वीर में मदालसा ने भी स्लिट स्टाइल कुर्ते के साथ प्लाजो पैंट पहनी है। आप भी इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। 

    7कैजुअल साड़ी लुक

    madalsa  chakraborty  looks

    मदालसा का यह साड़ी लुक बहुत ही कैजुअल और ईजी टू कैरी लग रहा है। कई बार हम डे पार्टी के लिए ऐसा ही लुक तलाशते हैं, जिसे कैरी करना आसान हो आप उसमें स्‍टाइलिश भी नजर आएं। ऐसे में मदालसा का यह साड़ी लुक आपके लिए एक अच्‍छा विकल्‍प साबित हो सकता है। 

    8सिंपल सलवार सूट लुक

    madalsa  chakraborty  style

    आप सिंपल सलवार सूट लुक में भी अच्छी नजर आ सकती हैं, अगर आपने सही हेयर स्टाइल बनाई हो और स्टाइलिश एक्सेसरीज कैरी की हो, जैसे इस तस्‍वीर में मदालसा ने किया हुआ है। 

    9साड़ी विद डिजाइनर ब्लाउज

    madalsa  chakraborty  saree

    अगर आपकी वॉर्डरोब में बहुत ज्यादा डिजाइनर साड़ी नहीं है, तो आप साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहन कर बहुत ही अच्‍छा लुक पा सकती हैं। आपको ऐसे कई ब्‍लाउज डिजाइन मिल जाएंगे, जो आपको स्टाइलिश लुक दे सकते हैं। 

    10स्टाइलिश साड़ी पल्लू ड्रेपिंग

    madalsa  chakraborty  fashion

    साड़ी का पल्लू अगर सही से ड्रेप किया जाए तो साड़ी का लुक अपने आप ही अच्‍छा नजर आने लगता है। आमतौर पर महिलाओं को साड़ी के साथ ओपन फॉल स्टाइल पल्लू लेना पसंद होता है। मगर इसे ठीक से कैरी करना कम ही महिलाओं का आता है। इस तस्‍वीर में आप मदालसा का पल्लू ड्रेपिंग स्टाइल देख कर आइडिया ले सकती हैं। 

    उम्मीद है कि ये ट्रेडिशनल लुक आपको पसंद आए होंगे। अगर आपको यह आर्टिकल अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।