एक्ट्रेस अमृता राव ने फिल्म 'विवाह' से घर-घर में अपना एक नाम बनाया था। उनकी और शाहिद कपूर की केमिस्ट्री बेहद शानदार थी और यही कारण था कि वे दोनों इंडस्ट्री के क्यूट ऑनस्क्रीन कपल्स में से एक थे। फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते थे, लेकिन अमृता ने जल्दी शादी करके अपने फैंस का दिल तोड़ दिया। अमृता एक प्यारे बेटे की मां हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
वे अपने ही डायलॉग्स पर कॉमेडी करती हुई भी दिखाई दीं। अमृता अपने सिंपल और एलिगेंट स्टाइल और फैशन सेंस के लिए भी खूब जानी जाती हैं। अगर आप अपनी फेवरेट एक्ट्रेस से फैशन टिप्स लेना चाहें, तो जरूर लें।
अमृता राव 7 जून को अपना जन्मदिन मनाती हैं और इसी मौके पर चलिए हम उनके कुछ बेस्ट लुक्स की चर्चा करें और उनसे फैशन टिप्स भी लें।
टी-शर्ट और डेनिम लुक
View this post on Instagram
कभी भी और कहीं भी जाना हो तो व्हाइट टी और डेनिम जीन्स से बेस्ट क्या चॉइस हो सकती है। आप भी अमृता के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। आप एक प्लेन टी-शर्ट के साथ डेनिम जीन्स पहनें और उसके साथ व्हाइट शूज ही कैरी करें। इस स्टाइल में थोड़ा से एलिमेंट जोड़ने के लिए आप ऑक्सीडाइज्ड चोकर को इसमें जोड़ सकती हैं। इसके अलावा आजकल डेनिम ऑन डेनिम का बड़ा चलन है, इसके साथ आप डेनिम जैकेट भी कैरी कर सकती हैं। आप अमृता की तरह भी अपने लुक को कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : टैंक टॉप को अलग-अलग तरीके से करना है स्टाइल तो देखें बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के यह लुक्स
पैंट सूट लुक
अगर आप किसी ऑफिशियल काम के लिए कुछ ट्रेंडी, स्टाइलिश और बॉसी लुक चाहती हैं तो यह लुक आपके ऊपर भी बहुत अच्छा लगेगा। आप अमृता की तरह यह रानी पिंक रंग का पैंट सूट (ऑफिस में पैंट सूट स्टाइल करने के तरीके) चुनें या कोई दूसरा कलर भी चूज कर सकती हैं। पैंट सूट के साथ आप बड़े हूप्स भी पहन सकती हैं और रिंग फिंगर एक नया ट्रेंड सेट करती हैं, जिन्हें आपको ट्राई जरूर करना चाहिए। इसके नीचे पम्प हील्स और लो पोनीटेल सुंदर लगेगी।
कूल डंग्री लुक
डंग्री और पिनाफोर ड्रेसेस हमेशा से ट्रेंड में रही हैं। ये समर वियर के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन भी है। आप इसे ऑफिस और फ्रेंड्स के साथ आउटिंग में पहन सकती हैं। डेनिम डंग्री आपको एक कूल और फंकी लुक देगी। इसे मिनिमल बनाने के लिए आप अमृता राव को कॉपी करें और उसमें थोड़ा सा एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं। अपनी डंग्री के साथ फंकी स्नीकर्स को पहन सकती हैं और दो पोनीटेल या स्पेस बन बना सकती हैं। अपने मेकअप को ऐसे लुक में मिनिमल ही रखें।
ब्लैक एथनिक लुक
अगर आपको किसी पार्टी या समारोह में शिरकत करनी हो तो आप अमृता राव के इस एथनिक वियर से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आप इस तरह के कलरफुल ब्लैक शरारा को पहन अलग -अलग तरह से पहन सकती हैं। एक सिंपल इवेंट में इसे अमृता की तरह स्टाइल करें। आप अपने दुप्पटे की प्लेसिंग को अलग ढंग से स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ बड़ी चांद बालियां और एक सुंदर सी पतली चेन अच्छी लगेगी। बालों को कर्ल कर सकती हैं या फिर स्ट्रेट लुक रख सकती हैं। अगर आप बहुत ज्यादा मेकअप न चाहें तो बोल्ड रेड लिपस्टिक और काली बिंदी लगाकर लुक को कंप्लीट करें।
इसे भी पढ़ें : नेहा कक्कड़ को करती हैं पसंद, तो देखें उनके यह स्टाइलिश लुक्स
Recommended Video
नेवी ब्लू गाउन
View this post on Instagram
इस तस्वीर में अमृता बेहद खूबसूरत लग रही हैं। किसी शादी या बड़े फंक्शन और पार्टी में आप इस तरह के गाउन को स्टाइल कर सकती हैं। आप नेवी ब्लू के साथ डायमंड नेकलेस पेयर करें। अगर आप किसी और तरह का गाउन पहन रही हैं, तो उसके साथ ज्वेलरी को एक्सेस में न पहनें। सिंपल इयररिंग्स, नेकलेस और ब्रेसलेट जैसी एक्सेसरीज काफी हैं। आप अपने बालों को लो पोनीटेल लुक दे सकती हैं या फिर मेसी बन, वेवी कर्ल या स्ट्रेट हेयर स्टाइल बनाएं।
आपको अमृता राव का कौन-सा लुक अच्छा लगा और कौन-से लुक को आप कैरी करना चाहेंगी हमें जरूर बताएं। हमारी ओर से अमृता राव को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें। सेलिब्रिटी फैशन से जुड़े ऐसे लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit : Instagram
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।