इस वीक हमें बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ का एक से बढ़कर एक अवतार दिखा। कोई इंडियन अवतार में भी कहर ढा रही हैं तो कोई अपने वेस्टर्न और स्टाइलिश जलवे से लोगों को दीवाना बना रही हैं। आइए देखते हैं बेस्ट ड्रेसेस ऑफ़ द वीक की पूरी लिस्ट-
ऐश्वर्या इस सप्ताह हमें दिखीं खूबसूरत इंडियन आउटफिट में। सुकीर्ति और आकृति के खूबसूरत पीच-पिंक लहंगे में ऐश्वर्या बहत ही खूबसूरत नज़र आ रही हैं। हैवी पर्ल और स्टोन्स का लहंगा और मैचिंग दुपट्टे के साथ ऐश्वर्या ने कैरी की प्लेन गोल्डन बॉर्डर की कुर्ती। मिनिमल मेकअप और बड़ी इयर रिंग्स भी उन पर खूब जंच रही थीं। बता दें कि आस्था शर्मा ने इन्हें स्टाइल किया है।
नीता लूला के डिज़ाइनर कलेक्शन में से एक ये व्हाइट कलर का बेहद रॉयल लुक का लहंगा सुष्मिता पर बहुत अच्छा लग रहा है। व्हाइट फ्लॉवर एम्ब्रोइडरी से बना यह लहंगा और इससे मैच करता हुआ लूज़ फ्रिल्स का ब्लाउज और इस आउटफिट को परफेक्ट बनाया सिंपल प्लेन नेटेड दुपट्टे ने! अनमोल ज्वेलर्स का गोल्डन चोकर नैकलेस भी बहुत अच्छा लग रहा है।
बॉलीवुड की बेबो यानि करीना कपूर ख़ान अपने इस वेस्टर्न हाई थाई स्लिट ब्लू गाउन में बहुत स्टाइलिश नज़र आ रही हैं। ब्रैंड ALEXANDER TEREKHOV के इस क्रिस्टल टच के गाउन को करीना ने ब्लैक एंड सिल्वर हाई हील्स और सिल्वर इयर रिंग्स के साथ मैच किया।
Yousef Aljasmi के इस शायनी लाइट ब्लू बॉडी फिट हाई थाई स्लिट गाउन में शिल्पा बहुत ही सुन्दर दिख रही हैं। संजना बत्रा ने इन्हें स्टाइल किया है। इस ड्रेस और शिल्पा के लुक को परफेक्ट बनाया है सिल्वर हील्स और सना फ़राज़ के हेयर एंड मेकअप स्किल ने।
ब्लैक लेदर चेन स्टाइल की इस मिनी ड्रेस में सोनाक्षी बहुत स्टाइलिश लग रही हैं। बोल्ड एंड ब्यूटीफुल के इस परफेक्ट कॉम्बिनेशन को स्टाइल किया है मोहित राय ने, Madhuri Nakhale ने परफेक्ट हेयर बन बनाया है और सवलीन मनचंदा ने सोनाक्षी का मेकअप किया है।
करिश्मा कपूर ने भी सी सप्ताह अपने अवतार से हमें इम्प्रेस किया है। अनामिका खन्ना के इस सी-ग्रीन फ्रिल्ड बेल्टेड फ्लोर लेंथ गाउन में करिश्मा बहुत खूबसूरत लग रही हैं। इस आउटफिट का बेस्ट पार्ट है मल्टी कलर्ड जैकेट! ईशा अमीन ने करिश्मा क स्टाइल किया है। करिश्मा का हेयर एंड मेकअप भी बिलकुल परफेक्ट है।
मलाइका अरोड़ा तो अक्सर बेस्ट ड्रेस ऑफ़ द वीक की हमारी इस लिस्ट में शामिल हो जाती हैं। इस बार उन्होंने ब्रैंड BELLUCCIO के बॉडी फिट सिल्वर गाउन से हमें इम्प्रेस किया है। मनेका सिंघानी ने मलाइका को स्टाइल किया है। मेहका ओबेरॉय ने मलाइका को परफेक्ट मेकअप से और भी खूबसूरत बनाया है। ग्रीन स्टोन की सिल्वर ज्वेलरी भी मलाइका पर बहुत अच्छी लग रही है।