ठंड का मौसम शुरू हो गया है और इस विंटर सीजन को हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ बहुत एन्जॉय कर रही हैं। यही तो मौसम है जब एक्ट्रेसेज़ अपने विंटर कलेक्शन को जमकर फ्लॉन्ट करती हैं । इस सप्ताह एयरपोर्ट पर हमें कंगना रनौत से लेकर प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर ख़ान, सोनम कपूर जैसी कई एक्ट्रेसेज़ अपने विंटर लुक में दिखाई दी, देखिये पूरी लिस्ट-
1प्रियंका चोपड़ा

पति निक जोनस के साथ प्रियंका उदयपुर एयरपोर्ट पर नज़र आई। वाइड लेंथ के ब्लैक पैंट्स के साथ उन्होंने स्काय इनर टॉप कैरी किया। और उनके विंटर लुक को परफेक्ट बनाया उनके ब्लैक लॉन्ग जैकेट ने। रेड लिपस्टिक, रेड सिंदूर के साथ उनके हाथ में लाल चूड़ा बहुत अच्छा लग रहा है।
Read more: ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर अनुष्का शर्मा, श्रद्धा कपूर और परिणीति चोपड़ा ने भी अपनाया कैज्युअल लुक
2यामी गौतम

यामी गौतम भी एयरपोर्ट पर अपने विंटर लुक में नज़र आई। व्हाईट फंकी पैचेज़ के ब्लैक जम्पसूट और ब्लैक शूज़ में यामी बहुत ही कूल और कम्फर्टेबल लग रही हैं। विंटर्स में अपने होठों को हेल्दी बनाने के लिए उन्हों लिप ग्लॉस भी लगया है।
3जैकलिन फर्नांडिस

जैकलिन फर्नांडिस एयरपोर्ट पर अपने ऑल ब्लैक अवतार में नज़र आई। ब्लैक जैगिंग्स के साथ उन्होंने पॉकेट हूडी पहनी, बालकक बूट्स और ब्लैक बैग के साथ उनका काला चश्मा भी काफी अच्छा लग रहा है।
4कंगना रनौत

विंटर फैशन को स्टाइलिश कैसे बनाना है वो आप कंगना रनौत से सीखें। इस सप्ताह कंगना ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट के मिनी ड्रेस के साथ लॉन्ग पिंक वूलन जैकेट में नज़र आईं। व्हाइट बैग और व्हाइट हील्स के सतह ब्राउन राउंड शेड्स भी उनके इस लुक को स्टाइलिश बना रहे हैं।
5शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी का विंटर लुक भी काफी सिंपल और कैज्यूअल है। येलो कलर के साइड स्ट्रिप की जैगिंग्स के साथ उन्होंने व्हाइट इनर टॉप कैरी किया और उनके इस लुक को विंटर स्पेशल बनाया उनके लेदर जैकेट ने। ब्लैक बूट्स और स्टाइलिश शेड्स भी उनके इस लुक का हिस्सा थे।
6सोनम कपूर

बॉलीवुड की फैशनिस्ता सोनम कपूर के विंटर लुक में शामिल है ब्लैक पैंट्स, ब्लैक टी शर्ट और इसके साथ लॉन्ग रिग्ड डेनिम जैकेट। व्हाइट शूज़ और ब्लैक शेड्स इस लुक को कैज्युअल टच दे रहे हैं।
Read more: अलिया के ऑरेंज जैकेट से लेकर दीपिका के All-Black अवतार तक, ये हैं इस सप्ताह के बेस्ट एयरपोर्ट लुक्स
7करीना कपूर ख़ान

विंटर एयरपोर्ट लुक में बेबो यानि करीना कपूर ख़ान भी कुछ कम नहीं लग रही हैं। बालकक जैगिंग्स के सतह ब्लैक टीशर्ट और सतह में स्टाइलिश ज़िप्ड डेनिम जैकेट और इस लुक को सुपर स्टाइलिश बनाया उनके बूट्स, बैग और कूल शेड्स ने।