हर मंडे हम आपको एक्ट्रेसेस के एयरपोर्ट लुक से रूबरू कराते हैं। एयरपोर्ट लुक्स ऑफ़ द वीक में दीपिका के मिलिट्री जैकेट और करीना के स्टाइलिश अवतार ने हमें इम्प्रेस किया। इस लिस्ट में कंगना का सिंपल इंडियन लुक और अनुष्का का ब्लैक अवतार भी शामिल हैं, देखिए पूरी लिस्ट-
1दीपिका पादुकोण

हमेशा की तरह इस बार भी दीपिका अपने एयरपोर्ट लुक में बेस्ट और फ्रेश लग रहीं थीं। रिग्ड एंकल लेंथ जीन्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कैज्युअल बनाया सुपर स्टाइलिश मिलिट्री प्रिंट के जैकेट के साथ। ब्लैक बैग, ब्लैक शूज़, ब्लैक सनग्लासेज़ के साथ उनके खुले स्ट्रेट बाल बहुत अच्छे लग रहे थे।
इसे जरूर पढ़ें: एयरपोर्ट लुक्स ऑफ़ द वीक में छाया रहा कंगना, प्रियंका और ऐश्वर्या का टशन, देखिए पूरी लिस्ट
2सनी लियोनी

सनी लियोनी भी इस वीक एयरपोर्ट पर अपने कैज्युअल और स्पोर्टी लुक में दिखाई दी। व्हाइट टीशर्ट के साथ उन्होंने मैच किया ब्लू साइड कट का स्कर्ट और व्हाइट स्नीकर्स! लाइट मेकअप, खुले बाल और ब्लैक जैकेट के साथ ब्लैक बैग भी उनके एयरपोर्ट लुक का हिस्सा थे।
3करीना कपूर ख़ान

करीना कपूर ख़ान एयरपोर्ट लुक बिलकुल परफेक्ट और स्टाइलिश है। सिंपल ब्लू डेनिम के साथ व्हाईट टी शर्ट और लाइट ग्रीन फॉर्मल जैकेट के साथ करीना ने मैच किया ब्लैक बूट्स और ब्लैक बैग। खुले वेवी बाल, स्टाइलिश गल्स्सेज़ और परफेक्ट मेकअप में करीना बहुत अच्छी लग रही हैं।
4जैकलिन फर्नांडिस

कैज्युअल और कम्फर्टेबल लुक में एयरपोर्ट पर हमें जैकलिन फर्नांडिस भी दिखाई दीं। लाइट फेडेड डेनिम के साथ उन्होंने बहुत ही स्टाइलिश और परफेक्ट तरीके से कैरी किया ब्लैक टी शर्ट और व्हाइट जैकेट। जैकलिन का ब्लैक बैग, लाइट मेकअप और व्हाइट हील्स भी हमें बहुत अच्छी लगी।
5 कंगना रनौत

सिंपल इंडियन लुक में कंगना ने भी अपने एयरपोर्ट लुक को परफेक्ट बनाया। व्हाइट कुर्ती और मैचिंग स्ट्रेट पैंट्स के साथ उन्होंने लाइट ब्राउन प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया। राउंड शेप्ड ग्लासेज़ और अपने कर्ली हेयर्स का बन बनाए हुए कंगना बहुत अच्छी लग रही थीं। सिंपल ब्राउन बैग और व्हाईट जूतीज़ भी कंगन के इस लुक का हिस्सा थे।
इसे जरूर पढ़ें: एयरपोर्ट लुक्स ऑफ़ द वीक में दिखा रानी, दीपिका, परिणीति का स्पोर्टी और कैज्युअल लुक
6दिया मिर्ज़ा

डेनिम लुक को दिया मिर्ज़ा ने भी बहुत अच्छी तरह कैरी किया है। लाइट ब्लू रिग्ड डेनिम के साथ येलो लूज़ इनर टॉप और डेनिम का जैकेट उन पर बहुत अच्छा लग रहा है। इस लुक को उन्होंने परफेक्ट बनाया व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक ग्लासेज़ के साथ।
7अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा का यह ऑल ब्लैक अवतार भी किसी से कम नहीं है। बालकक साटन के इस शर्ट स्टाइल जम्पसूट को अनुष्का ने ब्लैक स्टाइलिश ग्लासेज़ और ब्लैक बैग के साथ कैरी किया है। सिंपल फ्लैट फुटवियर भी इस लुक के साथ अच्छे लग रहे हैं।