एयरपोर्ट लुक्स को हमारी एक्ट्रेसेज़ बहुत सोच समझ कर कैरी करती हैं और अगर ध्यान से देखें तो इसके पीछे उनके मूड, उनकी आने वाली फ़िल्म का प्रमोशन भी आपको दिख जाएगा। एयरपोर्ट लुक्स ऑफ़ द वीक में इस बार दिखा कंगना का summer स्टाइल और सोनाक्षी, सारा, तापसी का इंडियन अवतार, देखिए पूरी लिस्ट-
1कंगना रनौत

व्हाइट एंड ब्लू कलर की स्माल चेक्स प्रिंटेड इस स्ट्रिप स्टाइल मिडी ड्रेस को कंगना ने लाइट कलर की summer हैट के साथ कैरी किया है। व्हाइट हील्स और सनग्लासेज़ में कंगना का यह एयरपोर्ट लुक उनके summer मूड को दर्शा रहा है। लग रही हैं ना कंगना बेहद ख़ूबसूरत?
2सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही फ़िल्म 'कलंक' में नज़र आने वाली हैं और इस फिल्म में वो इंडियन अवतार में ही नज़र आएंगी और शायद इसलिए सोनाक्षी ने एयरपोर्ट पर इंडियन लुक अपनाया है। व्हाइट प्रिंटेड कुर्ती और मैचिंग पैंट्स के साथ मैचिंग दुपट्टा सोनाक्षी पर बहुत अच्छा लग रहा है। व्हाइट कोल्हापुरी स्टाइल चप्पल, लाइट मेकअप और ब्लू स्माल बिंदी में सोनाक्षी बहुत ही अच्छी लग रही हैं।
3सारा अली ख़ान

सारा अली ख़ान भी अक्सर इंडियन लुक को फ्लॉन्ट करती दिखाई देती हैं। एयरपोर्ट लुक में भी अक्सर सारा इंडियन लुक में ही दिखाई देती है। इस वीक हमे वो ब्लू लाइट कुर्ती, सलवार और चिकन प्रिंटेड ब्लू दुपट्टे में दिखीं। पिंक कलर की जूती और यूनिकॉर्न प्रिंटेड क्लच भी सारा के इस लुक का हिस्सा थे।
4आलिया भट्ट

इस वीक सबसे अलग था आलिया भट्ट का एयरपोर्ट लुक। ब्लैक ट्रैक पैंट्स, पिंक एंड व्हाइट ज़िपर हूडी टॉप के साथ आलिया ने कैरी किये येलो शूज़। ब्लैक सनग्लासेज़ और लाइट मेकअप उन पर बहुत अच्छा लग रहा था।
5तापसी पन्नू

ब्लू कॉटन कुर्ती और मैचिंग plazo पैंट्स में तापसी पन्नू भी अपने इंडियन लुक में काफी अच्छी लग रही हैं। स्लिवर स्लीपर्स, लाइट मेकअप और ब्राउन सनग्लासेज़ उनके इस एयरपोर्ट लुक को परफेक्ट बना रहे थे।
6श्रुति हासन

कंगना की तरह श्रुति हासन भी एयरपोर्ट पर summer स्टाइल में नज़र आईं। ब्लू डेनिम के कोल्ड शोल्डर मिनी ड्रेस को उन्होंने व्हाइट शूज़ के साथ कैरी किया जो बहुत ही अच्छा लग रहा है। खुले बाल, ब्लैक ग्लासेज़ और ब्लैक स्लिंग बैग भी श्रुति के इस लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे।
7सनी लियोनी

सनी लियोनी भी इस वीक हमें एयरपोर्ट पर इंडो वेस्टर्न अवतार में दिखीं। क्रीम कलर की इस फुल लेंथ ड्रेस को उन्होंने बहुत ही खूबसूरती से ब्राउन ब्रॉड बेल्ट के साथ कैरी किया। व्हाइट सैंडल्स और व्हाइट ईअरिंग्स के साथ उनका परफेक्ट मेकअप भी बहुत अच्छा लग रहा था।