बॉलीवुड एक्ट्रेसेस एयरपोर्ट पर भी अपने लुक्स का पूरा ध्यान रखती हैं। स्टाइलिश आउटफिट को एयरपोर्ट लुक के लिए परफेक्ट कैसे बनाना है, ये बात वो अच्छी तरह जानती हैं। लेकिन, इस वीक हमें ये एक्ट्रेसेस स्टाइलिश कपड़ों के साथ-साथ अपनी नेचुरल ब्यूटी को फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दीं। देखिए कैसे एयरपोर्ट पर बिना मेकअप के पहुंची आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, सारा अली ख़ान....
1सारा अली ख़ान

येलो कलर के कॉटन प्रिंटेड लॉन्ग कुर्ती में सारा अली ख़ान बेहद प्यारी लग रही थीं। नो ज्वेलरी के साथ सारा ने नो मेकअप लुक को भी बहुत अच्छी तरह कैरी किया। सिंपल जैकेट स्टाइल के इस कुर्ते को सारा ने लूज़ पोनीटेल के साथ कैरी किया।
इसे जरूर पढ़ें: एयरपोर्ट लुक्स ऑफ़ द वीक में दिखा रानी, दीपिका, परिणीति का स्पोर्टी और कैज्युअल लुक
2जाह्नवी कपूर

ट्रेवलिंग के लिए कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए जाह्नवी कपूर ने कैरी किया यह ग्रे ट्रैक पैंट्स और लाइट ग्रे कलर का टी शर्ट। इस लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए पिंक स्नीकर्स और स्लिंग बैग बहुत अच्छा लग रहा है। खुले बालों के साथ बिना मेकअप के जाह्नवी बहुत अच्छी लग रही हैं।
3अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा भी हमें इस वीक एयरपोर्ट पर स्टाइलिश पर बिना मेकअप के नज़र आईं। लाइट ब्राउन कलर के लूज़ पैंट्स के साथ उन्होंने कैरी किया व्हाइट इनर टॉप और पैंट्स के मैचिंग लूज़ लॉन्ग जैकेट उनके एयरपोर्ट लुक को स्टाइलिश बना रहा है। लाइट कलर की लिप ग्लॉस के अलावा अनुष्का ने कोई मेकअप नहीं लगाया है और अपने नेचुरल अवतार में वो बहुत अच्छी लग रही हैं।
4आलिया भट्ट

ग्रीन पैंट्स के साथ मैचिंग जैकेट और स्ट्रिप प्रिंटेड क्रॉप टॉप में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं। येलो शूज़ और व्हाइट बैग के साथ ब्लैक ग्लासेज़ भी उनके इस लुक का हिस्सा थे। लिप ग्लॉस के अलावा आलिया ने भी कोई मेकअप नहीं किया है। नो मेकअप लुक में आलिया भी किसी से कम नहीं लग रहीं।
5ऐश्वर्या राय बच्चन

सिंपल और स्टाइलिश के कॉम्बिनेशन को ऐश्वर्या ने भी फॉलो किया। ब्लू डेनिम के साथ प्लेन ब्लैक शर्ट और ब्लैक शूज़ में ऐश्वर्या बहुत सुन्दर लग रही हैं। ऐश्वर्या ने लिपस्टिक लगाई है मगर मेकअप बिलकुल नहीं किया। उनके रेड शेड्स के स्ट्रेट हेयर्स भी उनके इस लुक के साथ बहुत अच्छे लग रहे हैं।
6तब्बू

इस वीक एयरपोर्ट पर हमें तब्बू भी दिखाई दीं और वो भी बिना मेकअप के। ब्लू रिग्ड जीन्स के साथ तब्बू ने कैरी किया सिंपल प्लेन लूज़ कुर्ता। ब्लू कलर के फूटवियर, ब्राउन बैग और ग्लासेज़ के साथ कॉटन स्कार्फ भी तब्बू के इस लुक में शामिल था।
इसे जरूर पढ़ें: विंटर सीजन को ध्यान में रखते हुए अपनाया एयरपोर्ट लुक - कंगना, प्रियंका, करीना.... देखिये पूरी लिस्ट
7मौनी रॉय

मौनी रॉय भी उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो सिर्फ लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को पूरा कर लेते हैं। येलो कलर के इस खूबसूरत स्कर्ट और मैचिंग टॉप में मौनी बहुत ही अच्छी लग रही हैं। ब्राउन सैंडल्स और उनके स्टाइलिश ब्लैक सन ग्लासेज़ भी काफी स्टाइलिश लग रहे हैं।