Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    अगर कर्वी है फिगर तो आप पर जंचेगी ये 9 तरह की स्कर्ट

    अगर आप भी कर्वी हैं तो ऐसी स्कर्ट्स पहनें जो आपके फिगर को और भी अच्छा दिखाती हैं। 9 तरह की स्कर्ट्स हैं जो आपके वॉर्डरोब में होनी ही चाहिए।
    author-profile
    Published - 18 Jan 2023, 17:55 ISTUpdated - 18 Jan 2023, 17:55 IST
    best skirts for curvy women

    प्लस साइज बॉडी को स्टाइलिश दिखाना अब उतना मुश्किल नहीं है। कई डिजाइनर्स बॉडी पॉजिटिविटी और विविधता को तवज्जो दे रहे हैं और इसलिए आज प्लस साइज के लिए ऑप्शन मिलना मुश्किल नहीं है। हालांकि अब भी हमें अपने स्टाइल और शेप को समझने में परेशानी होती है। स्कर्ट्स लेते वक्त हमें अक्सर कन्फ्यूजन होती है और समझ नहीं आता कि कौन-सी स्कर्ट हमारे लिए बेहतर होगी।

    एक अच्छी स्कर्ट वही है जो आपके कर्व्स को निखारने में मदद करती है और आपके शरीर के आकार को फ्लैटर कर है। चलिए आज इस आर्टिकल में कर्वी फिगर वाली लड़कियों के लिए बेस्ट स्कर्ट के ऑप्शन देखें।

    1फ्लेयर्ड स्कर्ट

    flared skirt

    होलो-आउट डिज़ाइन के साथ इसकी हाई वेस्ट और लो हेमलाइन आपके पैरों को स्लिमर लुक देगी। ऐसी स्कर्ट आपकी कमर के सबसे छोटे हिस्से पर ध्यान आकर्षित करती है और आपके बॉडी शेप को कॉम्प्लिमेंट करती है।

    2पेंसिल स्कर्ट

    pencil skirt

    एक फिटेड स्कर्ट आपके कर्व्स को दिखाती है, इसलिए शायद आप भी इसे अवॉयड करती हैं। हालांकि ऐसा नहीं, बल्कि एक उचित फिटिंग वाली पेंसिल स्कर्ट उन नेचुरल कर्व्स को फ्लैटर करती है। हिप्स पर रैप सिलुएट आपको पतला और लंबा दिखाता है।

    3प्लीटेड स्कर्ट

    pleated skirt

    प्लीटेड स्कर्ट्स कर्व्स पर बहुत अच्छी लगती है। आपको इसके लिए सही लेंथ वाली प्लीटेड स्कर्ट पहननी चाहिए। नाइफ-प्लीटेड स्कर्ट आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है क्योंकि यह पेट को ढकने देती हैं।

     

    4मिडी स्कर्ट

    midi skirt

    अगर आप लंबी हैं तो अपनी ऊंचाई दिखाने के लिए एक लंबे कॉलम वाली स्कर्ट चुनें। अगर कर्वी फिगर है तो आपको उन्हें छिपाने के लिए हाई वेस्ट मिडी स्कर्ट पहननी चाहिए। इसे आप किसी भी टॉप, टी-शर्ट या शर्ट के साथ पेयर करके ऑफिस लुक क्रिएट कर सकती हैं।

    5स्केटर स्कर्ट

    skater skirt

    स्केटर स्कर्ट्स वैसे तो हर बॉडी टाइप पर जंचती है, लेकिन कर्वी फिगर के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है। इसका ए-लाइन सिलुएट और हाई वेस्ट होना ही आपके लिए प्लस पॉइंट है (शॉर्ट स्कर्ट की स्टाइलिंग कैसे करें)।

    6लॉन्ग डेनिम स्कर्ट

    long denim skirt

    यह काफी वर्सेटाइल है और इसे अलग-अलग टॉप्स के साथ जोड़ा जा सकता है। आप इसे डेनिम जैकेट के साथ पहन सकती हैं। बस लेंथ को सेलेक्ट वक्त ध्यान रखें कि यह आपके एंकल से ऊपर खत्म होती हो।

    7रफल्ड स्कर्ट

    ruffled skirt

    रफल्ड स्कर्ट आपके कर्व्स पर अच्छी तरह से रैप होती है, इसी कारण से यह आपकी बॉडी पर फ्लैटरिंग लगती है। यह आपके हिप्स को भारी दिखाने की बजाए आपकी अपर और लोअर बॉडी को बैलेंस करती है।

    इसे भी पढ़ें: एक नहीं, कई तरह की होती हैं स्कर्ट, जानिए स्टाइलिंग का तरीका

    8ए-लाइन स्कर्ट

    A line skirt

    इन्हें ए-लाइन पैटर्न में डिजाइन किया गया है और इनमें कई फ्लेयर्स होते हैं। ऐसी स्कर्ट शॉर्ट और लॉन्ग दोनों स्टाइल्स में आपको मिलेंगी। यह काफी वर्सेटाइल स्टाइल है, जिसे आप बहुत सहजता के साथ कर्व्स में पहन सकती हैं (प्रिंटेड स्कर्ट्स को स्टाइल कैसे करें)।

    9रैप स्कर्ट

    wrap skirt

    कर्वी महिलाओं के लिए रैप स्कर्ट भी एक बढ़िया विकल्प है। यह आपकी वेस्ट को हाइलाइट करती है। अगर आपका कद छोटा है तो यह हाइट को भी लंबा दिखाने का काम करती है। ज्यादातर रैप स्कर्ट हाई वेस्ट वाली होती हैं जो आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं।

    अब आप भी इन स्कर्ट्स को खरीद लाएं और अपने वॉर्डरोब का हिस्सा जरूर बनाएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

    Image Credit: Freepik, amazon, forevernew, luluandsky