वेडिंग सीजन में अगर आप अपने आउटफिट के लिए अच्छा सा चोकर सेट तलाश रही हैं, तो आज हम आपको सेलिब्रिटी के कुछ डिजाइनर चोकर लुक्स दिखाएंगे। आप भी इस तरह के चोकर हार से मिलता जुलता हार बाजार से अपने लिए खरीद सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: लहंगे में दिखना चाहती हैं लाजवाब तो ज्वेलरी के ये डिजाइंस आएंगे आपके काम
1मृणाल ठाकुर का पोलकी चोकर सेट

इस तस्वीर में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के गले में जो चोकर देख रहे हैं, वह पोलकी में बना हुआ है और बाजार में आपको ऐसे सेट की ढेरों डिजाइंस मिल जाएंगी। आप अपने आउटफिट के साथ मैचिंग का पोलकी चोकर सेट बाजार से खरीद सकती हैं।
2ईशा अंबानी का एमरल्ड चोकर

आजकल चोकर पहले जैसे ट्रेडिशनल नजर नहीं आते हैं बल्कि ईशा अंबानी की इस तस्वीर में आप देख सकती हैं, फैशन का रंग इन पर भी चढ़ गया है। इस तस्वीर में ईशा अंबानी ने एमरल्ड और पर्ल के कॉम्बिनेशन वाला हार पहना है। इस तरह का हार आपको बाजार में और भी कई वैरायटी में मिल जाएगा।
3अंकिता लोखंडे का कुंदन हार

कुंदन ज्वेलरी का ट्रेंड नया नहीं है बल्कि काफी समय से चला आ रहा है। इस तस्वीर में अंकिता लोखंडे ने भी कुंदन का चोकर हार पहना हुआ है। इस तरह के चोकर हार में आपको बाजार में ढेरों वैरायटी मिल जाएगी।
4नुसरत भरूचा स्टोन चोकर हार

नुसरत भरूचा ने इस तस्वीर में जो चोकर हार पहना हुआ है, उसमें तरह-तरह के स्टोंस लगे हुए हैं। इस तरह का ट्रेंड चोकर हार आपको बाजार में भी मिल जाएगा। आप इस तरह के चोकर हार को न केवल एथनिक बल्कि वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: वेडिंग फंक्शन के लिए ट्राई करें कुंदन ज्वेलरी के ये लेटेस्ट डिजाइंस
5त्रिशा कृष्णन का जरकन और पोलकी चोकर हार

इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरत जरकन और पोलकी कॉम्बिनेशन का चोकर हार कैरी किया हुआ है। आपको बाजार में ऐसे चोकर हार का सेट मिल जाएगा और आप अपने आउटफिट के वर्क के अनुसार ऐसे चोकर हार खरीद सकती हैं।
6रश्मिका मंदाना का एंटीक चोकर हार

इस तस्वीर में रश्मिका ने एंटीक लुक वाला चोकर हार कैरी किया हुआ है, जो उनकी प्रिंटेड को-ऑर्ड ड्रेस के साथ बहुत अच्छे से मैच कर रहा है। इस तरह के चोकर हार दिखने में हैवी और पहनने में लाइट वेट होते हैं। आपको बाजार में यह कई स्टाइल और वैरायटी में मिल जाएंगे।
7नोरा फतेही का स्टोन और पर्ल चोकर हार

नोरा फतेही ने पिंक कलर की साड़ी के साथ स्टोन और पर्ल कॉम्बिनेशन का चोकर हार कैरी किया हुआ है। यह हार उनकी सिंपल साड़ी को भी डिजाइनर लुक दे रहा है। इस तरह का हार आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा आप इसे साड़ी के साथ-साथ लहंगे पर भी कैरी कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।