प्रेग्नेंसी के दौरान वजन बढ़ने और पेट आकार बढ़ने से महिलाएं अपनी वॉर्डरोब में मौजूद स्टाइलिश आउटफिट्स नहीं पहन पाती हैं क्योंकि वह उतने आरामदायक नहीं होते हैं। मगर प्रेग्नेंसी में बोरिंग कपड़े पहन-पहन कर भी महिलाओं का मन भर जाता है। ऐसे में अगर आपको प्रेग्नेंसी के दौरान स्टाइलिश दिखना है तो आप करीना कपूर के लुक्स को देख कर टिप्स ले सकती हैं।
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करनी कपूर प्रेग्नेंट हैं और अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी के दौरान भी वह बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आ रही हैं। अगर आपको यकीन नहीं हो रहा तो उनके इन 5 प्रेग्नेंसी लुक्स को देख कर हो जाएगा। अगर आप भी प्रेग्नेंट हैं तो आप करीना के इन लुक्स से फैशन टिप्स भी ले सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड की ये 10 एक्ट्रेसेस 35 साल की उम्र के बाद बनीं मां
शर्टड्रेस
प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के लिए सबसे कम्फर्टेबल आउटफिट शर्टड्रेस हो सकता है। करीना कपूर ने भी इस तस्वीर में शर्टड्रेस पहनी है, जिसे फैशन डिजाइनर श्रुति संचेती ने डिजाइन किया है। कॉटन फैब्रिक से तैयार इस प्रिंटेड शर्टड्रेस में फ्रिल स्लीव्ज हैं, जो इस ड्रेस को स्टाइलिश लुक दे रही हैं। आप भी इस तरह की ड्रेस को किसी अच्छे लोकल फैशन डिजाइनर से डिजाइन करवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: इन 10 सेलेब Moms ने बनाया अपने मटर्निटी फैशन को खास, देखें तस्वीरें
नी-लेंथ शर्टफ्रॉक
इस तस्वीर में करीना कपूर ने फैशन ब्रांड emily.lovelock की डिजाइन की हुई फंकी प्रिंट वाली शर्टफ्रॉक पहनी हुई है। कॉलर नेकलाइन वाली इस फ्रॉक की स्लीव्ज बेहद सिंपल और आरामदायक हैं। शर्टफ्रॉक की ब्रेस्ट लाइन पर प्रिंटेड बेल्ट का इल्यूजन दिया गया है, जो ड्रेस को स्टाइलिश लुक दे रहा है।
View this post on Instagram
फ्लोर लेंथ मैक्सी
प्रेग्नेंसी के दौरान फ्लोर लेंथ मैक्सी भी बेहद स्टाइलिश और कम्फर्टेबल रहती हैं। करीना कपूर ने भी इस तस्वीर में फैशन डिजाइन श्रुति संचेती की डिजाइन की हुई कलर ब्लॉक्ड मैक्सी पहनी है। ग्रीन और ब्लू कलर की इस मैक्सी की स्लीव्ज भी बेहद स्टाइलिश हैं। आप इस तरह मैक्सी किसी अच्छे फैशन शोरूम से खरीद सकती हैं या फिर रीक्रिएट भी करवा सकती हैं।
Recommended Video
शर्ट विद ड्रेस
इस तस्वीर में करीना कपूर ने शर्ट विद ड्रेस पहनी है। उनका यह आउटफिट ध्रुव कपूर ने डिजाइन किया है। आप भी इस तरह से अपनी किसी ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। आप किसी भी सिंपल सी ड्रेस पर स्टाइलिश शर्ट पहन सकती हैं। शर्ट की जगह आप डिजाइनर श्रग भी पहन सकती हैं।
ट्रैक सूट
आप करीना कपूर की तरह प्रेग्नेंसी में ट्रैक सूट भी पहन सकती हैं। इस तस्वीर में करीना ने प्यूमा का ट्रैक सूट पहना है। इस ट्रैक सूट के साथ करीना ने मैचिंग लॉन्ग जैकेट भी पहनी है, जो उनके बेबी बम्प को कवर कर रही है।
करीना कपूर के ये स्टाइलिश प्रेग्नेंसी लुक आपको अच्छे लगे हों तो इन्हें शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी फैशन टिप्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।