दोस्ती का रिश्ता हर किसी के लिए बहुत अहम होता है। इस रिश्ते से बहुत सारी खट्टी-मीठी यादें जुड़ी होती हैं। ऐसे में दोस्त की शादी भी बेहद खास होती है। इन पलों को अपने दोस्त के लिए यादगार बनाने के लिए हर कोई कोशिश करता है। अगर इस वेडिंग सीजन आपके दोस्त की भी शादी है तो जाहिर है आपने भी तैयारियां शुरू कर दी होंगी।
अपने दोस्त की शादी के हर फंक्शन में शामिल होने के लिए आप नए आउटफिट्स भी खरीद रही होंगी। वैसे शादी और रिसेप्शन के लिए आउटफिट का चुनाव करना थोड़ा आसान होता है, दोस्ती की हल्दी सेरिमनी में भी यदि आप हिस्सा लेने वाली हैं और अपने लिए कोई अच्छा सा आउटफिट तलाश रही हैं तो चलिए इसमें हम आपकी मदद कर देते हैं।
हल्दी सेरिमनी में आमतौर पर लोग पीले रंग के कपड़े पहनना ही ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के कुछ लेटेस्ट येलो आउटफिट लुक्स आपकी इस तलाश को पूरा कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: इस वेडिंग सीजन अगर आप भी हैं दुल्हन की बहन तो ट्राई करें ये ड्रेसेस
येलो शरारा कुर्ता
आजकल शरारा कुर्ता का ट्रेंड जोर-शोर से चल रहा है। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के इस लुक से आपको भी अपनी दोस्त की हल्दी पार्टी के लिए येलो शरारा कुर्ता पहनने का आइडिया मिल सकता है। आपको बता दें कि शमिता ने बनारसी सिल्क फैब्रिक से तैयार और फैशन डिजाइनर भूमिका ग्रोवर द्वारा डिजाइन किया हुआ शरारा सूट पहना है। इस सूट के साथ शमिता ने हैवी झुमकियां पहनी हैं और बालों में गजरा भी लगाया है।
इसे जरूर पढ़ें: हल्दी का फंक्शन बन जाएगा और भी खास, अगर स्टेज को डेकोरेट करेंगी इस तरह
येलो साड़ी लुक
इस तस्वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई खूबसूरत पीले रंग की साड़ी पहनी है। यह साड़ी मनीष मल्होत्रा के रुहानियत कलेक्शन का हिस्सा है। साड़ी के साथ जाह्नवी ने पीले रंग का ब्लाउज पहना है, जिस पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी की गई है।
Recommended Video
अगर आप भी अपनी दोस्त की हल्दी सेरिमनी में पीले रंग की साड़ी पहनना चाहती हैं तो आप भी इस तरह की साड़ी मार्केट से खरीद सकती हैं। जाह्नवी ने साड़ी के साथ डिजाइनर गोल्डन ईयरिंग्स पहनी है, जो उनके लुक को और भी संवार रही है।
पटियाला सलवार और कुर्ता
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की शादी को कुछ ही दिन बीते हैं। अपनी हल्दी सेरिमनी में काजल ने मधुर्या क्रिएशन द्वारा डिजाइन किया गया पीला और गुलाबी रंग का पटियाला सूट पहना था। अगर आप भी अपनी दोस्त की शादी में कुछ सिंपल सोवर पहनना चाहती हैं तो काजल के इस पटियाला सलवार सूट को किसी अच्छे लोकल फैशन डिजाइनर से रीक्रिएट करवा सकती हैं।
येलो लहंगा
अगर आप स्टाइलिश और डिजाइनर लुक वाला येलो लहंगा पहनना चाहती हैं तो आप मलाइका अरोड़ा की यह तस्वीर देखें। इस तस्वीर में मलाइका ने फैशन डिजाइनर तरुण तिलहानी का डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत येलो लहंगा पहना है। शीर सिल्क फैब्रिक से तैयार इस कलीदार लहंगे पर आरी एम्ब्रॉयडरी की गई है। इस के साथ मलाइका ने ड्रेप स्टाइल ब्लाउज पहना है।
रफल स्टाइल लहंगा साड़ी
लहंगा साड़ी का फैशन नया नहीं है, मगर इसमें कई नए तरह के स्टाइल ट्रेंड में आ चुके हैं। इस वक्त रफल स्टाइल लहंगा साड़ी का फैशन चल रहा है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस आमना शरीफ ने फैशन डिजाइनर नेहा चोपड़ा टंडन द्वारा डिजाइन की हुई बेहद स्टाइलिश रफल साड़ी पहनी है। आप भी इस तरह की साड़ी अपनी दोस्त की हल्दी सेरिमनी में पहन सकती हैं।
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही फैशन से जुड़ी और भी टिप्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।