व्हाइट टी-शर्ट आजकल फैशन में हैं और आप भी इसमें बेहद स्टाइलिश नजर आ सकती हैं। मगर, व्हाइट टी-शर्ट को कैसे और किसके साथ क्लब करके पहनना चाहिए यह बहुत कम महिलाएं ही जानती हैं। अगर आप साधारण तरह से व्हइट टी-शर्ट को पहनती हैं तो आप कभी स्टाइलिश नजर नहीं आप पाएंगी मगर, आप इसे स्टोल, एक्सेसरीज या ब्लेजर और श्रग के साथ भी क्लब करके पहन सकती हैं। आप इस वीडियो में देख सकती हैं कि आपको कैसे व्हाइट टी-शर्ट के साथ इन सभी आइटम्स को कल्ब करना है।