वर्ष 2019 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। देखा जाए तो यह वर्ष हर लिहाज से अच्छा रहा मगर फैशन के नजरिए इस वर्ष काफी कुछ नया देखने को मिला। इस साल जहां 90 के दशके फैशन ट्रेंड्स जैसे पफ्ड शोल्डर स्लीव्ज, वेलबॉटम स्टाइल पैंट्स आदि का कमबैक देखने को मिला वहीं दूसरी ओर कैट आई सलनग्लास, पेयरिंग पैंटसूट्स, माइक्रो बैग्स, हूप्स, लेयर्ड नेकलेस आदि नए जमाने के ट्रेंड भी देखने को मिले। तो चलिए हम आपको 2019 के 10 सबसे चर्चित फैशन ट्रेंड्स के बारे में बताते हैं।
रफल्ड स्लीव्ज
इस वर्ष रेट्रो अंदाज ने एक बार फिर से वापसी की और ज्यादातर आउटफिट्स में रफल्ड स्लीव्ज या फिर पफ्ड स्लीव्ज देखने का मौका मिला।
इससे जरूर पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा से लीजिए ब्लैक कलर को अपने वार्ड्रोब में शामिल करने की इंस्पिरेशन
फ्लेयर्ड पैंट्स
पहले के जमाने में बेलवॉटम काफी ट्रेंड में थे। इस बेलवॉटम ने इस वर्ष अपने अंदाज को थोड़ा बदला और फ्लेयर्ड्स पैंट्स के रूप में यह दोबारा नजर आए। इस तरह की पैंट कैजुअल और प्रोफेशनल दोनों तरह के लुक में पूरे वर्ष छाई रहीं।
इससे जरूर पढ़ें: क्रिसमस पार्टी में इन 7 एक्ट्रेसेस की तरह रेड ड्रेस में दिखें स्टाइलिश
लेयर्ड नेकलेस
इस वर्ष हैवी ज्वेलरी की जगह लेयर्ड और लाइट वेट नेकलेस ले ली। यह दिखने में जितने एलिगंट हैं इन्हें कैरी करना भी उतना आसान है। बेस्ट बात तो यह है कि इस एथनिक या फिर वेस्टर्न किसी भी तरह के आउटफिट्स के साथ पहना जा सकता है। अपनी दोस्त की रोका पार्टी में पहने बॉलीवुड स्टाइल ये 5 ट्रेंडी सलवार सूट्स
पैंटसूट विद ब्रालेट
इस वर्ष बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच पैंटसूट विद ब्रालेट स्टाइल काफी फेमस रहा।प्रियंका चोपड़ा से लेकर आलिया भट्ट तक सभी ने इस स्टाइल को अपने अपने अंदाज में अपनाया और फैशन ट्रेंड्स में एक नया स्टाइल एडऑन कर दिया। सिर्फ ब्लाउज के साथ ही नहीं ऐसे अपने कुर्ते के साथ भी पहन सकती हैं लहंगा
माइक्रो बैग्स
एक वक्त था जब बड़े बैग्स का फैशन था मगर इस वर्ष माइक्रो बैग्स का फैशन रहा। यह बैग कैरी करने में आसान होते हैं और इन्में जरूरत भर का सारा सामान भी आ जाता है।
बेल्ट्स
बबेल्ट्स इस वर्ष का सबसे हॉट फैशन रही हैं। वेस्टर्न हो या एथनिक हर तरह के आउटफिट्स में बेल्ट ने चार चांद लगा दिए। खासतौर पर बेल्ट साड़ी इस वर्ष काफी ट्रेंड में रहीं।
बो ड्रेस
इस वर्ष कान फिल्म फेस्टिवल में दिपिका पादुकोण और डियाना पेंटी से लेकर सोनम कपूर तक बिग बो स्टाइल ड्रेस में देखा गया। ऐसा कहा जा सकता है कि बो को नए अंदाज में फैशन से जोड़ कर देखा गया।
हूप्स
इस वर्ष डैंग्लर्स और हैवी ईयरिंग्स की जगह हूप्स का कमबैक हुआ। कई शेप और कलर में हूप्स ने महिलाओं के लुक्स की शान बढ़ाई।
कैट आई सनग्लास
बॉलीवुड की शायद ही कोई ऐसी एक्ट्रेस होगी जो कैट आई सनग्लास के फैशन से अछूती रही होगी। इस वर्ष सग्लास के इस नए ट्रेंड ने लुक्स में तो इजाफा किया ही साथ ही आंखों का कमाल का प्रोटेक्शन भी किया।
डार्क र्आब्रोज
अगर मेकअप ट्रेड की बात करें तो इस वर्ष हाइलाइटर्स के साथ-साथ डार्क आईब्रो भी काफी ट्रेंड में रहीं। इससे ही कई एक्ट्रेसेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।