जब बॉस की उम्मीदों पर खरा ना उतरें आप तो क्या करें

 ऑफिस में बॉस की आपसे यकीनन बहुत सारी उम्मीदें होती हैं, लेकिन जब आप उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाते हैं तो ऐसे में आप कुछ आसान टिप्स को अपनाकर अपनी जॉब को बनाए रख सकती हैं।

Mitali Jain
how to impress office boss in hindi

ऑफिस में हर किसी को उसकी परफार्मेंस के आधार पर ही जज किया जाता है। अगर आप उम्मीद से कम परफॉर्म करते हैं तो ऐसे में यकीनन आपकी जॉब पर खतरा मंडराने लगता है। खासतौर से, अगर आपकी परफार्मेंस से बॉस नाराज ना हो या फिर आप उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाती हैं तो ऐसे में यकीनन आपके लिए समस्या खड़ी हो सकती है।

हालांकि, इस स्थिति में आपको घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस जरूरत है कि आप सिचुएशन को अधिक बेहतर तरीके से हैंडल करें। अगर आप चाहें तो कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके अपनी स्थिति को बेहतर बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान उपायों के बारे में बता रहे हैं-

मीटिंग से पहले मेंटली हों तैयार

what to do when you do not live up to the expectations of the bossअगर ऑफिस में सभी वर्कर की परफार्मेंस को लेकर मीटिंग हो रही है तो ऐसे में आपको पहले खुद को मेंटली तौर पर तैयार करना करना होगा। यकीनन आपने पिछले कुछ वक्त में अंडरपरफॉर्म किया है। ऐसे में यकीनन आपको तरह-तरह की प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ेगा। लेकिन इस दौरान आपको संयम से काम लेना होगा। अगर आप इन प्रतिक्रियाओं के कारण अपना आपा खो देते हैं, तो ऐसे में आपके लिए समस्या खड़ी हो सकती है। कभी भी फीडबैक को व्यक्तिगत रूप से न लें।

खुद के साथ रहें ईमानदार

अगर आप पिछले कुछ वक्त से अपने बॉस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रही हैं तो यह वक्त है एक रिएलिटी चेक का। कई बार हम अपनी गलतियों या कमियों को नजरअंदाज करते हैं। जिसके कारण हम खुद को बेहतर नहीं बना पाते हैं।

इसलिए, अगर आपकी परफार्मेंस लगातार गिर रही है तो ऐसे में आप अपने साथ थोड़ी ईमानदारी बरतें। आप खुद के साथ ईमानदार रहें और अपनी गलतियों से सीख लेकर उसे सुधारने की कोशिश करें। (करियर ग्रोथ के लिए टिप्स)

इसे भी पढ़ें:नई नौकरी ढूंढते वक्त होने लगी है टेंशन, तो नॉर्मल रूटिन में शामिल करें ये 7 काम

बॉस से करें बात

how to impress bossकई बार ऐसा होता है कि हम अपनी पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन फिर भी हम अपने बॉस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाते हैं। दरअसल, इसके पीछे की एक बहुत बड़ी वजह मिस-कम्युनिकेशन भी हो सकती है। हम यह समझ ही नहीं पाते हैं कि बॉस की हमसे वास्तव में क्या उम्मीदें हैं। जिसके कारण सभी कोशिशें यूं ही बेकार होती जाती है। इस सिचुएशन में सबसे अच्छा उपाय होता है कि आप अपने बॉस से इस बारे में बात करें। (फ्रीलांसिग के फायदे)

आप उनसे यह जानने की कोशिश करें कि वह आपसे किस तरह का काम चाहते हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो अपने बॉस से उनके कुछ सजेशन भी ले सकते हैं। इससे आपको अपनी परफार्मेंस को इंप्रूव करने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें:क्या आप भी अपनी बॉस को करना चाहती हैं इंप्रेस तो इन टिप्स को करें फॉलो

स्किल्स को करें शॉर्प

यह भी एक तरीका है अपनी परफार्मेंस को बेहतर करने का। कई बार हम किसी स्किल में पीछे होते हैं और इसलिए हमारी परफार्मेंस बेहतर नहीं हो पाती है। मसलन, अगर आप अपने काम में माहिर हैं, लेकिन उसे सही तरह से प्रेजेंट नहीं कर पाते हैं। जिससे बॉस को लगता है कि आप उतने काबिल नहीं है।

ऐसे में अगर आप अपने स्पीकिंग स्किल्स को शॉर्प करती हैं तो इससे आपकी परफार्मेंस भी बेहतर होगी। इस तरह अपनी कमियों को बेहतर बनाकर आप अपने काम को भी सुधार सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

Disclaimer