Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    इन तीन पत्तियों को सुबह अपनी डाइट में कीजिए शामिल, आपका शरीर खुद आपसे कहेगा शुक्रिया

    स्वस्थ रहने के लिए हार्मोन्स का बैलेंस होना बहुत जरूरी है। इन तीन पत्तियों को अगर आप अपनी डाइट में शामिल करेंगे तो हार्मोनल बैलेंस के साथ आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी।
    author-profile
    • Deepika Bhatnagar
    • Editorial
    Updated at - 2023-03-16,16:02 IST
    Next
    Article
    which leaves are healthy to eat

    कहते हैं कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। अगर हम स्वस्थ नहीं होंगे तो किसी भी काम को ढंग से नहीं कर पाएंगे। इसलिए जरूरी है कि अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दिया जाए और एक हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाया जाए। हमारे आस-पास ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जिन्हे अपनी डाइट में शामिल कर हम हेल्दी रह सकते हैं। हम अपने दिन की शुरुआत किस तरह करते हैं इसका भी हमारी सेहत पर बहुत असर पड़ता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी तीन पत्तियों के बारे में, जिन्हे सुबह के वक्त अपनी डाइट का हिस्सा बनाने से हमें कई लाभ हो सकते हैं। ये पत्तियां हार्मोनल बैलेंस के लिए भी बहुत अच्छी होती हैं। ये जानकारी डाइटीशिन मनप्रीत जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है।

    1- तुलसी की पत्तियां

    benefits of basil leaves

    तुलसी के साथ हमारी आस्था तो जुड़ी ही है लेकिन तुलसी की पत्तियां बहुत गुणकारी भी होती हैं। तुलसी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। इसके साथ ही ये हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाती है। त्वचा और बालों के लिए भी तुलसी बहुत फायदेमंद होती है। सिर्फ यही नहीं, ये सर्दी-खांसी की समस्या को भी दूर करती है। 

    कैसे खाएं ?

    सुबह खाली पेट तुलसी की चाय पीना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। इसे आप नीचे दिए गए तरीके से बना सकते हैं।

    साम्रगी

    • 4-5 तुलसी की पत्तियां
    • 200 मि.ली पानी

    विधि

    • पानी को गर्म करें।
    • अब इसमें तुलसी की पत्तियां डालें
    • कुछ देर इसे उबालें
    • सुबह खाली पेट इसे पिएं।

    2- करी पत्ता

    तड़के में करी पत्ता (करी पत्ते के फायदे) डालकर इसके स्वाद और सुगंध का लुत्फ तो आप सभी ने उठाया होगा लेकिन करी पत्ते के कई स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं। करी पत्ते का सेवन पेट के लिए बहुत अच्छा होता है। इससे बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है और समय से पहले बाल सफेद होने की दिक्कत भी दूर होती है। 

    कैसे खाएं ?

    रोज सुबह खाली पेट 3-4 करी पत्ते चबाना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है।

     यह भी पढ़ें- Health Tips: अच्‍छी हेल्‍थ के लिए महिलाओं को खाली पेट क्‍या खाना चाहिए क्‍या नहीं, जानें

    3- धनिये की पत्तियां

    benefits of coriander leaves

    किसी भी इंडियन करी में जब तक धनिये के गार्निशिंग ना हो तब तक सब्जी का लुक और टेस्ट दोनों ही अधूरे से लगते हैं लेकिन धनिये की पत्तियों का हेल्थ बेनेफिट भी कम नहीं है। इसके अंदर ड्यूरेटिक गुण होते हैं। ये हमारे शरीर से सभी टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है। 

    यह भी पढ़े-सेहत के लिए वरदान है हरा धनिया, डाइट में जरूर करें शामिल

    कैसे खाएं ?

    अपने दिन की शुरुआत धनिये की पत्तियों से बने इस ड्रिंक के साथ कीजिए। आपको कुछ ही दिनों में इसका जादुई असर दिखने लगेगा। 

    साम्रगी

    • मुट्ठी भर धनिया की पत्तियां
    • एक चम्मच नींबू का रस 
    • चुटकी भर सेंधा नमक
    • 200 मि.ली. पानी 

    विधि

    • धनिये को पानी में डालकर मिक्सी में घुमाएं।
    • अब इसमें नींबू का रस और सेंधा नमक मिलाएं।
    • सुबह खाली पेट इसे पिएं।

     यहां देखे डाइटीशियन मनप्रीत का पोस्ट-

     

     

    अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे जरूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

    Image Credit- Freepik

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi