नुकसानदेह नहीं बल्कि फायदेमंद होते हैं ये तीन फैट्स, अपनी डाइट में जरूर करें शामिल

कुछ ऐसे फैट्स भी होते हैं जो हमारे शरीर के लिए जरूरी होते हैं। ये फैट्स गुणों से भरपूर होते हैं और हमें फायदा पहुंचाते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

Wellness Talk
fats that are healthy

यूं तो हैल्दी रहने के लिए हमे अपनी डाइट से फैट्स को दूर रखने की सलाह दी जाती है। यही वजह है कि आज के वक्त में फैट्स हमारी थाली से गायब होते जा रहे हैं जो गलत भी नहीं है लेकिन कुछ फैट्स ऐसे भी हैं जिन्हें अपनी डाइट में शामिल करना अच्छा माना जाता है। इन फैट्स में विटामिन्स, मिनरल्स और अन्य पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं जो हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। आज आपको बताएंगे तीन ऐसे फैट्स के बारे में, जिन्हे अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए। ये जानकारी हमे डायटीशियन रुजुता दिवेकर दे रही हैं।

कच्ची घानी तेल में लगाएं तड़का

mustard oil is good for health

रिफाइंड ऑयल्स को हमें कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन वहीं एक्सपर्ट की मानें तो कच्ची घानी तेल नुकसानदेह नहीं होते हैं क्योंकि इन तेलों को बहुत कम तापमान पर गर्म करके तैयार किया जाता है, इसलिए इसमें मौजूद फैटी एसिड्स, विटामिन्स और अन्य पोषक तत्वों की गुणवत्ता बनी रहती है। आप जिस प्रांत में हैं, खाना बनाने में वहां के तेलों का उपयोग ज्यादा अच्छा रहेगा। जैसे कि उत्तर और उत्तर पूर्व भारत में सरसों का तेल, मध्य और पश्चिमी भारत के लिए तिल या मूंगफली का तेल और दक्षिण भारत के लिए नारियल का तेल सही है क्योंकि वहां बनने वाली रेसिपीज इन तेलों के साथ ज्यादा अच्छी जाती हैं।

इसे भी पढ़े- इन ब्लैक फूड्स को बनाएं अपनी डाइट का हिस्सा, मिलेंगे फायदे ही फायदे

नारियल है बहुत गुणकारी

नारियल पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर कर हमारे पाचन को दुरुस्त करता है। नारियल एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल होता है। अगर आपको गर्मियों में यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी UTI की समस्या हो जाती है तो नारियल आपके लिए रामबाण है। नारियल के लड्डू, बर्फी या फिर चटनी बनाकर आप इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

काजू को भी करें डाइट में शामिल

cashew healthy fat

काजू में अच्छे फैट्स तो होते ही हैं लेकिन साथ ही ये एमीनो एसिड्स, मिनरल्स और विटामिन्स से भरपूर होता है। इसमें सिरोटोनिन होता है। इसे फील गुड हार्मोन भी कहा जाता है क्योंकि इससे नींद अच्छी आती है और मूड भी अच्छा होता है। इसमें मौजूद मैग्निशियम नसों को आराम देता है। अगर आप तनाव में हैं तो काजू में पाया जाने वाला एमीनो एसिड और विटामिन बी तनाव को चुटकियों में दूर कर सकते हैं।

Recommended Video

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे जरूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी को फॉलो करें।

Disclaimer