Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    कड़ाके की सर्दी में भी क्यों देना पड़ता है एसी चार्ज? जानें इसका कारण

    ट्रेन ट्रैवल करते समय सर्दियों में भी एसी चार्ज क्यों देना पड़ता है? इसके पीछे का कारण भी आप जान लीजिए। 
    author-profile
    Updated at - 2023-02-02,16:20 IST
    Next
    Article
    Why do ac trains have surcharge

    अरे जनाब इतना ज्यादा कोहरा हो रहा है कि लगभग हर ट्रेन लेट हो गई है। सर्दियों के समय भारतीय ट्रेन्स जिस तरह से लेट होती हैं उस तरह से देखा जाए तो हमेशा ही एक दिन का बफर टाइम लेकर चलना चाहिए अपने ट्रैवल प्लैन्स के लिए। आप भले ही एसी में सफर करें या फिर जनरल में सर्दियों का सफर बहुत सुहावना ही होता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचने की कोशिश की है कि भरी सर्दी में कंबल ओढ़कर सोने के समय भी आईआरसीटीसी वाले एक्स्ट्रा एसी चार्ज क्यों वसूलते हैं? 

    ट्रैवल करते समय हम सर्दियों में एसी का इस्तेमाल तो करते नहीं हैं। ट्रेन के एसी कोच में भी खिड़कियां आदि बंद होने से हमें परेशानी नहीं होती है, लेकिन फिर हम क्यों सर्दियों में एक्स्ट्रा पैसा देना पड़ता है?

    चलिए गर्मियों में तो ये समझ आता है क्योंकि एसी में ट्रैवल करने से गर्मियों में काफी सहूलियत हो जाती है, लेकिन सर्दियों का सिस्टम तो भई मेरी समझ में नहीं आया है। तो चलिए आज इसके बारे में ही बात करते हैं कि आखिर क्यों सर्दियों में भी एसी का सरचार्ज एक्स्ट्रा लिया जाता है। 

    इसे जरूर पढ़ें- जानें ट्रेन छूटने पर कैसे मिल सकता है आपको रिफंड

    आखिर क्यों एसी कोच में देना होता है एक्स्ट्रा सरचार्ज? 

    गर्मियों में एसी का काम क्या होता है ये तो हमें पता ही है। अगर गर्मियों में एसी ना चलाया जाए तो बंद खिड़कियों की वजह से कोच के अंदर दम घुटने जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी जो अच्छी नहीं होगी। पर अगर बात करें सर्दियों की तो एसी की जरूरत नहीं होती है। गर्मियों में एसी के कोच का तापमान तो 22-26 डिग्री सेल्सियस होता है, लेकिन शायद आपको ये ना पता हो कि सर्दियों में भी ऐसा ही होता है। दरअसल, जो लॉजिक गर्मियों में एसी के लिए लगाया जाता है वही लॉजिक सर्दियों में भी लगता है। (AC का तापमान क्यों होना चाहिए 24 डिग्री)

    irctc railway charge

    अगर सर्दियों में एसी ऑन नहीं किया जाएगा और अलग से कोच में हवा का प्रवाह नहीं बनाया जाएगा तो खिड़कियां खुली ना होने के कारण लोगों को दम घुटने जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। ट्रेन के कोच में मौजूद यात्री जब ऑक्सीजन को अंदर लेंगे और कार्बन डाय ऑक्साइड बाहर छोड़ेंगे तो बहुत ही जल्दी कोच गैस चेम्बर की तरह हो जाएगा। इसलिए अगर सर्दियों में एसी बंद कर दिया गया तो यात्रियों की हालत बहुत खराब हो सकती है।  

    ac charge in trains

    इसे जरूर पढ़ें- ये हैं भारत की 4 सबसे लंबी ट्रेन, क्या आप यात्रा करना चाहेंगे? 

    सर्दियों में ठंड से बचाता है एसी कोच

    एसी कोच गर्मियों में गर्मी से तो बचाता है साथ ही सर्दियों में ये ठंड से भी बचाता है। इसकी खिड़कियां बाहर की ठंडी हवा को अंदर नहीं आने देती हैं और ऐसे में यात्रियों को सफर करने में मुश्किल होती है। अगर सर्दियों में बाहर का तापमान 4-5 डिग्री है तो भी कोच के अंदर का तापमान 20-22 डिग्री ही होगा। यही कारण है कि सर्दियों में भी एसी में ट्रैवल करना ही सहूलियत भरा रहता है। यही कारण है कि कोई भी सीजन हो सर्दी या फिर गर्मी पर एसी कोच का किराया बिल्कुल भी कम नहीं होता है।   

    Recommended Video

    ट्रेन ट्रैवल को लेकर ये जानकारी क्या आपको पता थी? ट्रेन और भारतीय रेलवे से जुड़े आपके कोई और सवाल हैं तो उनके बारे में भी हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपनी स्टोरीज के जरिए आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi