Dhanvantari Temple: हिंदुस्तान की सांस्कृतिक परंपरा और पौराणिक कथा सिर्फ किसी एक राज्य या भारत में नहीं बल्कि विश्व भर में प्रसिद्ध है। पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक ऐसे करोड़ों मंदिर हैं जो किसी न किसी दैवीय शक्ति के कारण दुनिया भर में फेमस हैं।
हिंदुस्तान का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में भी फेमस और पवित्र धन्वंतरि मंदिर है जहां धनतेरस के मौके पर कुछ दिन पहले से ही भक्तों की भीड़ लग जाती हैं।
इस लेख में हम आपको इस फेमस धन्वंतरि मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं कि क्यों दिवाली और धनतेरस के मौके पर यहां भक्तों की भीड़ लग जाती हैं। आइए जानते हैं।
मध्य प्रदेश में किस जगह है धन्वंतरि मंदिर?
जिस पवित्र और फेमस धन्वंतरी मंदिर के बारे में हम आपके जिक्र कर रहे हैं वो मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित है। यह प्राचीन मंदिर स्थानीय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और यहां हर सुबह और शाम को आरती होती है। दिवाली और धनतेरस के दिन यहां सबसे अधिक भक्तों की भीड़ रहती हैं।
इसे भी पढ़ें: दिवाली पर फूलों से नहीं बल्कि करोड़ों की करेंसी नोट्स से होती है मंदिर की सजावट
धन्वंतरि मंदिर का इतिहास
इंदौर में स्थित धन्वंतरि मंदिर का इतिहास काफी रोचक है। कहा जाता है कि इस पवित्र मंदिर का इतिहास 50-100 साल नहीं बल्कि 182 साल से भी अधिक प्राचीन है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस निर्माण खुद भगवान ने किया था वहीं कुछ लोगों का मानना है या मंदिर प्राचीन राजाओं ने निर्माण करवाया था। (कुबेर मंदिर)
Recommended Video
धन्वंतरी मंदिर की पौराणिक कथा
जिस तरह इस मंदिर का इतिहास काफी रोचक है ठीक उसी तरह इस मंदिर की पौराणिक कथा भी बेहद रोचक है। इस मंदिर की एक नहीं बल्कि कई पौराणिक कथा है।
पहली- कई लोगों का मानना है कि दिवाली या धनतेरस के दिन इस मंदिर की मिट्टी को जो भी तिजोरी में रखता है उसे अपार धन की प्राप्ति होती है। (इश्किया गणेश मंदिर)
दूसरी- स्थानीय लोगों का मानना है कि धनतेरस पर भगवान धन्वंतरी (धन्वंतरि) की पूजा-पाठ करते हैं उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिलता है।
तीसरी- कहा जाता है कि जिस भक्त की मनोकामना पूरी हो जाती है वो यहां अज्ञ भी करते हैं। यज्ञ करने से धन्वंतरि प्रसन्न होते हैं।
इसे भी पढ़ें: वैष्णो देवी जा रहे हैं तो आसपास स्थित इन हिल स्टेशन्स पर भी घूमने ज़रूर पहुंचें
धन्वंतरि मंदिर है बेहद खास
जी हां, मंदिर में मौजूद धन्वंतरि मूर्ति बेहद खास है। यहां मौजूद मूर्ति लगभग तीन फीट ऊंची है। कहा जाता है कि जयपुर से मार्बल को मंगाकर इस मूर्ति का निर्माण किया गया था। इस मंदिर परिसर में राधा-कृष्ण की भी मूर्ति है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@HZ)