किचन की सफाई करते समय अलमारियों का ध्यान ज्यादा रखा नहीं जाता है। इसे रोजाना साफ करना मुश्किल भी होता है क्योंकि खाने बनाने की वजह से इसमें फूड स्टेन, मसाले के दाग या गैस की गर्माहट के दाग आदि आ जाते हैं, खासकर शीशों पर। अधिकतर लोगों को ये लगता है कि कैबिनेट को साफ करने के लिए सिर्फ प्रोफेशनल क्लीनिंग ही काम आती है, लेकिन इसे साफ करने के कई और तरीके भी हो सकते हैं।
हालांकि, कैबिनेट की सफाई में सबसे ज्यादा मुश्किल होता है शीशों पर से धुंधलापन हटाना, लेकिन अगर आपको बोला जाए कि सिर्फ 10 मिनट में ही इसे चमकाया जा सकता है, तो आपका क्या कहना होगा? चलिए आज इसी बारे में हम इस लेख में बात करते हैं।
गंदगी साफ करने का तरीका
आप शीशे से गंदगी साफ करने के लिए बाहर का क्लीनर इस्तेमाल करने की बजाय घर पर ही क्लीनर बना सकती हैं। इस क्लीनर को बनाने में आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं होगी, बस आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। (किचन की अलमारियों को साफ करने के आसान उपाय)
सामग्री
- 1 कप- डिटर्जेंट
- 1 बोतल- हल्का गुनगुना पानी
- 6 चम्मच- सफेद सिरका
- 1- ब्रश
बनाने का तरीका
- शीशे साफ करने से पहले आपको क्लीनर बनाना होगा। इसके लिए पहले एक बोतल में डिटर्जेंट डाल दें।
- फिर इसमें हल्का गर्म पानी डालकर बोतल बंद कर दें और मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें।
- अब बोतल में सफेद सिरका डाल दें। (छोटे किचन के लिए कैबिनेट के ये लेटेस्ट डिजाइन्स)
- आप इसका इस्तेमाल लगभग हफ्ते में दो बार करें। हालांकि, इस मिश्रण से शीशे साफ करने के बाद गुनगुने पानी का भी इस्तेमाल करें।
शीशों से चिपचिपाहट हटाने का तरीका
आजकल हर किचन कैबिनेट में शीशे लगे होते हैं क्योंकि यह किचन को एक खूबसूरत लुक देने का काम करते हैं। मगर उन्हें साफ करना भी बहुत मुश्किल हो जाता है। अगर आपके लिए भी शीशे से चिपचिपापन साफ करना सबसे मुश्किल काम है, तो आप उन्हें इन ट्रिक्स की सहायता से चुटकियों में साफ कर सकती हैं, कैसे? आइए जानते हैं।
क्या करें?
- एक स्प्रे बोतल में 1 कप सिरके के साथ 1 ¼ कप बेकिंग सोडा मिला लें।
- शीशे पर इस लिक्विड का स्प्रे करें और इसे टूथब्रश से हल्का-हल्का साफ करें।
- अगर इससे भी गंदगी नहीं निकलती है, तो आप घोल में ½ कप लिक्विड साबुन भी मिला सकती हैं और शीशे को साफ कर सकती हैं।
Recommended Video
शीशे का धुंधलापन साफ करने का तरीका
अपने कांच और शीशे को साफ करने के लिए हम अक्सर कपड़े का उपयोग करते हैं। कपड़े से शीशे साफ होने की बजाय और गंदे हो जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कपड़े के धागे शीशे पर चिपक जाते हैं। इसकी वजह से हमारा काम और बढ़ जाता है और सारी मेहनत बेकार हो जाती है। इसलिए आप शीशे को अखबार की मदद से साफ कर सकती हैं, कैसे? आइए जानते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- इन टिप्स को अपनाने के बाद किचन कैबिनेट को क्लीन करना नहीं होगा मुश्किल
कैसे करें इस्तेमाल?
- इसके लिए सबसे पहले एक खाली स्प्रे बोतल लें और फिर उसमें 50% सफेद सिरका और 50% पानी डालकर मिला लें।
- अब इस स्प्रे शीशे पर करें और अखबार की मदद से इसे साफ करें। (न्यूजपेपर से करें चाकू की धार तेज)
- आप अखबार बार-बार बदलती रहें क्योंकि गिला हो जाएगा और आपके शीशे और गंदे हो जाएंगे।
तो ये थे हमारे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप कैबिनेट के शीशे को फटाफट चमका सकते हैं। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।